IND vs PAK Highlights: बारिश ने डाला खलल, मुकाबला हुआ रद
IND vs PAK Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया था।
IND vs PAK Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद कर दिया गया। बारिश ने इस मैच में कई बार खलल डाला, लेकिन अंत में मैच को रद करना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैंस को इस मैच का काफी लंबे समय से इंतजार था। इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था। जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले के बारे में बात करें तो टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों की जरूरत थी, लेकिन बारिश की वजह ने उनकी टीम दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं खेल सकी।
Live updates : भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच का लाइव अपडेट
- September 02, 2023 10:16 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश के कारण मैच रद
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर मैच रद होने की जानकारी दी है।
- September 02, 2023 8:35 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
DLS के अनुसार मिल सकता है ऐसा टारगेट
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बारिश ने खलल डाला है। इसके कारण ओवर्स में अब कटौती होना तय माना जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को DLS के अनुसार कुछ ऐसा टारगेट मिल सकता है।
- 254 रन 45 ओवर
- 239 रन 40 ओवर
- 203 रन 30 ओवर
- 155 रन 20 ओवर
- September 02, 2023 8:22 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश के कारण हो सकती है देरी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी शुरू होने में देरी हो सकती है। आपको बता दें कि बारिश ने एक बार फिर से मैच में खलल डाल दिया है। श्रीलंका में पूरे मैदान पर कवर लगा दिए गए हैं। पाकिस्तान के इस मैच को जीतने के लिए 267 रनों का लक्ष्य मिला है।
- September 02, 2023 8:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत की दमदार वापसी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने एक समय काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी। भारत ने सिर्फ 66 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने टीम इंडिया की वापसी करवाई और दोनों ने मिल कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में एक अहम रोल निभाया। इस दौरान दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी भी हई। पांड्या ने 87 और ईशान ने 82 रनों की पारी खेली। अंत में बुमराह ने 16 रन बनाकर टीम इंडिया को 266 रन तक पहुंचाया। बुमराह का यह वनडे में सर्वाधिक स्कोर है।
- September 02, 2023 7:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया 266 रन पर ऑलआउट
भारत ने पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली।
- September 02, 2023 7:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत को 8वां झटका
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के विकेट के बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। नरीम शाह ने भारत को 8वां झटका दिया है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट किया।
- September 02, 2023 7:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत का छठा विकेट
टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में छठा झटका लगा है। शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट किया। पांड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए।
- September 02, 2023 6:57 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ईशान ने खेली यादगार पारी
ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए 82 रनों बनाए। ईशान किशन उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए आए थे जब टीम इंडिया ने 48 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत का स्कोर 204/5
- September 02, 2023 6:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक
ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पारी को संभाल दिया है। उनके और हार्दिक पांड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। ईशान ने 54 गेंदों पर अपनी फिफ्टी लगाई।
- September 02, 2023 5:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत का चौथा विकेट
बारिश के रुकने के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 32 गेंदों पर 10 रन बनाए।
- September 02, 2023 4:42 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश ने फिर डाला खलल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला है, जिसके कारण मैच को रोक दिया गया है। टीम इंडिया इस वक्त काफी मुश्किल में नजर आ रही है। 11.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 51/3 है।
- September 02, 2023 4:33 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
तीसरा विकेट भी गिरा
भारत को 10वें ओवर में तीसरा झटका लगा है। अच्छा लय में नजर आ रहे श्रेयस अय्यर 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। हारिश राउफ ने उनका विकेट लिया।
- September 02, 2023 4:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत का दूसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। भारत के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 27/2
- September 02, 2023 4:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
रोहित शर्मा आउट
भारतीय टीम को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया ने 15 के स्कोर पर अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया। विराट कोहली अब मैदान पर हैं।
- September 02, 2023 3:55 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश रुकी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया था, लेकन अब बारिश थम गई है और एक बार फिर से खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं।
- September 02, 2023 3:28 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश के कारण मैच रुका
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। आपको बता दें कि बारिश के कारण मैच को रोका गया है। 4.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/0 है।
- September 02, 2023 2:42 PM (IST) Posted by Govind Singh
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं दी है। टीम में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
- September 02, 2023 2:39 PM (IST) Posted by Govind Singh
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- September 02, 2023 2:36 PM (IST) Posted by Govind Singh
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
- September 02, 2023 2:34 PM (IST) Posted by Govind Singh
भारत ने जीता टॉस
पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- September 02, 2023 1:11 PM (IST) Posted by Govind Singh
टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वनडे एशिया कप में 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 मैच और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं, 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत ने कुल 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम सिर्फ 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।
- September 02, 2023 12:35 PM (IST) Posted by Govind Singh
फैंस के लिए खुशी की बात
कैंडी के पल्लेकेले में बादल छाए हुए हैं, लेकिन अभी फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि बारिश नहीं हो रही है।
- September 02, 2023 10:54 AM (IST) Posted by Govind Singh
4 साल बाद हो रहा है मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद वनडे मुकाबला होने जा रहा है। पिछली बार दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भिड़ी थीं, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था।
- September 02, 2023 9:29 AM (IST) Posted by Govind Singh
हारिस रऊफ से मिले विराट कोहली
एशिया कप में मुकाबले से पहले विराट कोहली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से गले मिलते हुए नजर आए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'हर जगह कोहली-कोहली हो रहा है', विराट से मिलते ही हारिस रऊफ ने कही दिल जीतने वाली बात; देखें VIDEO
- September 02, 2023 7:55 AM (IST) Posted by Govind Singh
भारत के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी
भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे। इनमें मोहम्मद रिजवान, हैरिस राऊफ, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान शामिल हैं।
- September 01, 2023 10:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कई बड़ी बातें कही है। बाबर ने अपनी टीम स्ट्रेटेजी के बारे में भी बात की है। बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा ये जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- September 01, 2023 10:55 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ