IND vs PAK: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 149 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। 150 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 रनों की एक शानदार पारी खेली। जेमिमा की इस शानदार पारी के बाद उनकी तुलना दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से की जा रही है।
विराट से हो रही जेमिमा की तुलना
जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक फंसे हुए मुकाबले में कमाल की पारी खेली। एक समय टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन जेमिमा ने ऋचा घोष के साछ मिलकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद से लोगों को विराट की जमकर याद आई। विराट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कमाल की पारी खेली थी। विराट ने नाबाद 82 रन ठोक कर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी। कुछ वैसा ही जेमिमा ने आज की। इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
टीम इंडिया की शानदार जीत
150 रन की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मैच जीतकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी T20I जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं यह महिला टी20 विश्व कप में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा चेज भी है। इस मैच में जहां ऋचा और जेमिमा ने कमाल की पारी खेली, वहीं 33 रनों की पारी शेफाली वर्मा के बल्ले से भी आई। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 16 और यस्तिका भाटिया ने 17 रनों का योगदान दिया।
Latest Cricket News