A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश

IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : PAKISTAN CRICKET भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK, ICC Champions Trophy 2025: फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का आगाज हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जा रहा है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस नहीं जीत सके। सिक्का पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के पक्ष में गिरा। रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा वनडे में लगातार 9वीं बार टॉस हार गए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

दरअसल, वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार 12वें मैच में टॉस हार गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का कीर्तिमान पहले नीदरलैंड टीम के नाम था। ये टीम लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हारी थी। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12 बार टॉस गंवाए हैं। यह वनडे में किसी टीम का टॉस हारने का सबसे लंबा सिलसिला है। नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस गंवाए थे। 

भारत के पास बदला चुकता करने का मौका

भारत और पाकिस्तान 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हैं। इस टूर्नामेंट में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला साल 2017 में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। अब मेजबान पाकिस्तान के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है। भारत और पाकिस्तान 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े हैं। भारत 2 बार जीता है जबकि पाकिस्तान को 3 मैच में जीत मिली है। इस बार टीम इंडिया के पास 3-3 की बराबरी करने का मौका है। 

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है। चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक की टीम में एंट्री हुई है। फखर जमान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Latest Cricket News