A
Hindi News खेल क्रिकेट सावधान पाकिस्तान! कोलंबो में आग उगलता है ​कोहली का बल्ला, रोहित का ऐसा है रिकार्ड

सावधान पाकिस्तान! कोलंबो में आग उगलता है ​कोहली का बल्ला, रोहित का ऐसा है रिकार्ड

Virat Kohli Rohit Sharma in Colombo : रोहित शर्मा और विराट कोहली अब श्रीलंका के कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ ये एक अहम मुकाबला है।

Rohit Sharma Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma Virat Kohli

Virat Kohli Rohit Sharma in Colombo : पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है। पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं। ये बात सच है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि इन जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा वक्त तक खामोश रखना संभव नहीं है। पिछला मैच कैंडी में हुआ था, लेकिन अब कारवां कोलंबो रवाना हो चुका है। हालांकि मैच के दिन यहां भी बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि अभी दो दिन बचे हैं और तब तक मौसम ठीक हो जाए। इससे पहले आपको ये जरूर जानना चाहिए कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े इस मैदान पर वनडे में कैसे हैं। चलिए जरा इस पर एक नजर डालते हैं। 

कोलंबो में विराट कोहली के शानदार आंकड़े 
बात शुरू करते हैं विराट कोहली से। विराट कोहली पिछले काफी समय से यहां नहीं खेले हैं। लेकिन यहां पर उनके आंकड़े कमाल के हैं। विराट कोहली ने यहां अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं और 103.80 की जबरदस्त औसत से 519 रन बनाए हैं। कोहली ने यहां अब तक तीन शतक बनाए हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 131 है। कोलंबो में कोहली के आखिरी तीन वनडे स्कोर 110 नाबद, 131, 128 नाबाद हैं। टीम इंडिया और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली अपन यही रूप एक बार फिर से यहां पर दिखाएं, ताकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा दे। वहीं रोहित शर्मा की बात की जाए तो उनके आंकड़े यहां बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते। रोहित शर्मा ने कोलंबो में नौ वनडे मैच खेले हैं, लेकिन 24.50 के औसत से केवल 196 रन ही बना पाए हैं। इसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है। नेपाल के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए रोहित इस बार अपने इन आंकड़ों में जरूर सुधार करना चाहेंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ फिर से होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की परीक्षा
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले की बात करें तो पेस बैटरी के खिलाफ रोहित ने आगाज तो अच्छा किया था, लेकिन इसी बीच पांचवें ओवर में बारिश आ गई। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो वे उस लय को खो​ बैठे और आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 22 बॉल पर 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। वहीं विराट कोहली को दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए। वे सात गेंद में चार रन बना चुके थे कि इस बीच शाहीन शाह अफरीदी की बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। ये मैच हालांकि पूरा नहीं हो पाया, इसलिए हार जीत की बात की खत्म हो गई। अब एक बार फिर से इन दोनों का सामना पाकिस्तान की शानदार पेस बैटरी से होगा, देखना होगा कि इस बार ये दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का खेलना पक्का! एक फोटो ने खोल दिया राज

भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसे हो सकता है एशिया कप का फाइनल, जानिए समीकरण

Latest Cricket News