भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद होने से किस टीम को होगा फायदा, जानिए सारे समीकरण
IND vs PAK Asia Cup 2023 Points Table : भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में करीब चार साल बाद आमने सामने थी, लेकिन मैच पूरा नहीं हो पाया। टीम इंडिया ने पूरी बल्लेबाजी की, लेकिन पाकिस्तान की तो बल्लेबाजी ही नहीं आ सकी।
IND vs PAK Asia Cup 2023 Points Table : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला आखिरकार रद हो गया। न तो इस मैच में टीम इंडिया जीती और न ही पाकिस्तान। जीत तो दरअसल बारिश की हुई। जो लगातार होती रही। आज दोपहर में मुकाबला शुरू होने से पहले भी बारिश हो रही थी, लेकिन जब टॉस की बारी आई तो बारिश रुक गई और उसके बाद मैच भी शुरू हो गया। जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, तब दो बार बारिश आई, लेकिन इसके बाद भी भारत ने अपने कोटे के पूरे ओवर खेले। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर खेले और इस दौरान अपने सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए, लेकिन इससे पहले की पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतर पाती, उससे पहले ही बारिश फिर से शुरू हो गई। अब सवाल ये है कि इस मैच के रद होने से किस टीम को फायदा हुआ है, भारत या फिर पाकिस्तान।
पाकिस्तान को मैच रद होने से मिला एक और अंक, सुपर 4 में किया क्वालीफाई
एशिया कप के इस मैच के रद होने से पाकिस्तानी टीम ने अपने दूसरे मैच के बाद ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराकर दो अंक अर्जित किए थे और दूसरा मैच रद होने से उसे एक और अंक मिल गया है। यानी उसके पास अब तीन अंक हैं। भारत के पास एक और नेपाल का अभी तक खाता नहीं खुला है। अब इस ग्रुप में आखिरी लीग मैच सोमवार को भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो उसके भी तीन अंक हो जाएंगे और सुपर 4 में जाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं अगर नेपाल की टीम जीत दर्ज करती है तो दो अंक लेकर टीम सुपर 4 में एंट्री कर सकती है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है। ये टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है और भारत जैसी टीम को हरा देगी, इसकी उम्मीद करना भी बेमानी होगी।
टीम इंडिया के टॉप आर्डर की खुली पोल
इस बीच अगर भारत और पाकिस्तान के मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी हो गई है, इससे ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम के टॉप आर्डर को अभी और मेहनत करने की जरूर है। खास तौर पर शुभमन गिल को, जो 30 से ज्यादा गेंदें खेल गए, लेकिन रन केवल 10 ही बना सके। धीमी शुरुआत तब नहीं खलती है, जब बाद में तेज बल्लेबाजी कर स्ट्राइक रेट ठीक किया जा सके। इस बीच अच्छी खबर ये है मिडल आर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम इंडिया एक वक्त में 66 रन पर चार बड़े विकेट गवां चुकी थी, लेकिन इसके बाद 266 रन के स्कोर तक पहुंची, इसमें हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का बड़ा योगदान रहा। हार्दिक पांड्या ने जहां ये दिखाया कि वे बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं, वहीं ईशान किशन ने ये साबित किया वे लय में हो तो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। खैर अब इंतजार भारत बनाम नेपाल के मैच का कीजिए और इसके बाद सुपर 4 में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा, उसका मजा लीजिएगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IND vs PAK : टीम इंडिया के 4 विकेट लेकर बोले शाहीन शाह अफरीदी, मेरी पसंद का ये बल्लेबाज
ईशान-हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ हुआ बड़ा कारनामा