A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: राजस्थान रॉयल्स के पैसे बर्बाद, 13 साल का बल्लेबाज पहले ही मैच में बुरी तरह हुआ फेल

IND vs PAK: राजस्थान रॉयल्स के पैसे बर्बाद, 13 साल का बल्लेबाज पहले ही मैच में बुरी तरह हुआ फेल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में राजस्थान रॉयल्स का करोड़पति बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो गया। IPL मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज को 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा गया।

Vibhav Suryavanshi- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही दिन IPL इतिहास के सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड कई बार तोड़ा लेकिन अंत में बाजी ऋषभ पंत ने मारी। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। पहले दिन मेगा ऑक्शन में पंत ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जबकि दूसरे दिन  13 साल के खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी हैं जिन्हें खरीदने के लिए सभी टीमों में जमकर होड़ मची लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। वैभव को 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया।

वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था लेकिन उन्हें करीब 4 गुना ज्यादा रकम में खरीदा गया। इस तरह 13 साल के वैभव IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले इतनी छोटी उम्र का कोई भी खिलाड़ी IPL ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था। इस तरह ऑक्शन में वैभव के नाम का डंका बज गया।

राजस्थान रॉयल्स का करोड़पति हुआ फेल

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद वैभव सूर्यवंशी से फैंस और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये सारी उम्मीदें अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में धरी की धरी रह गईं। दरअसल, ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें शाहजेब खान ने रिकॉर्ड 159 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी भारतीय पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गए।

भारतीय सलामी जोड़ी फ्लॉप

आयुष म्हात्रे सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद ही वैभव सूर्यवंशी भी 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वैभव ने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन 1 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। अली रजा ने वैभव को अपना शिकार बनाया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स का करोड़पति खिलाड़ी अपने पहले ही मैच में बुरी तरह फेल हो गया।

Latest Cricket News