IND vs NZ: भारत की लगातार 5वीं जीत के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, कहा- आधा काम हो गया है लेकिन...
India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5 जीत के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
IND vs NZ World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बाद विराट कोहली के बड़े अर्धशतक से भारत ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, जो उसकी आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 20 सालों में कीवी टीम पर पहली जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में पिछली बार 20 साल पहले 2003 में सेंचुरियन में हराया था। इस जीत से भारत ने पांच मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है।
लगातार 5वीं जीत के बाद क्या बोले रोहित?
जीत का पंजा खोलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आधा काम हो गया है, लेकिन अभी आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि हमने टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार अंदाज में की, लेकिन अभी हमारा काम महज आधा हुआ है। संतुलित रहना जरूरी है। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। वर्तमान में रहना जरूरी है।
मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की
रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी की भी तारीफ की जिन्होंने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए। रोहित ने कहा कि शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। मोहम्मद शमी को इन पिचों का अनुभव हैं, वह शानदार गेंदबाज हैं। एक समय हम 300 से अधिक का स्कोर देख रहे थे, लेकिन आखिरी ओवरों के लिए हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है। वहीं, रोहित ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है। हम मुश्किल में थे, लेकिन विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने मुश्किल से निकाल लिया।
रोहित ने आगे फील्डिंग डिपार्टमेंट पर बात करते हुए कहा कि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है। लेकिन आज हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि रवींद्र जडेजा वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन फील्डरों में एक हैं। लेकिन कभी-कभार बतौर फील्डर आपसे गलतियां हो जाती हैं। बता दें जडेजा ने शुरुआत में ही रचिन रविंद्र का कैच छोड़ दिया था, जिन्होंने एक शानदार अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली का नया कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट्स में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
World Cup में भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम