India vs New Zealand: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। इस मैच में 33 साल के एक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला है। ये खिलाड़ी रोहित की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेल रहा है।
33 साल के खिलाड़ी की मिला मौका
कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री हुई है। ये पहले मौका है जब मोहम्मद शमी को रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। वह 2019 वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे, लेकिन उस समय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी।
टीम इंडिया को जिताए कई बड़े मैच
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे अहम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 94 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में मोहम्मद शमी ने 229 विकेट, वनडे में 171 विकेट और टी20 में 24 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी ले चुके हैं। उन्होंने ये कारनामा 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें
ODI वर्ल्ड कप इतिहास में 31 साल बाद हुआ ये कारनामा, 10 टीमों ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड
World Cup 2023 से बाहर होने की कगार पर ये खिलाड़ी, चोट ने बढ़ाई टीम की टेंशन
Latest Cricket News