A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ VIDEO: वेलिंग्टन में बारिश बनी विलेन, स्काई स्टेडियम के अंदर फुटबॉल से वॉलीबॉल खेलते दिखे खिलाड़ी

IND vs NZ VIDEO: वेलिंग्टन में बारिश बनी विलेन, स्काई स्टेडियम के अंदर फुटबॉल से वॉलीबॉल खेलते दिखे खिलाड़ी

IND vs NZ VIDEO: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में पहले टी20 में बारिश ने मैच को प्रभावित किया है।

Indian cricket team, blackcaps, ind vs nz- India TV Hindi Image Source : BLACKCAPS TWITTER भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ VIDEO: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच तय समय से शुरू नहीं हो पाया है। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में भारी बारिश की वजह से देरी हुई है। इसका असर यह हुआ है कि दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए टॉस भी तय समय से नहीं हो पाया। इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम के अंदर ही अभ्यास किया। हालांकि यह अभ्यास बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि फुटबॉल से किया गया।

ब्लैककैप्स के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे और इंडोर स्टेडियम में ही फुटबॉल से वॉलीबॉल खेलते नजर आए। वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुर्सियों के एक साथ रखकर उसे नेट्स के रूप में इस्तेमाल किया और फुटबॉल को कुर्सियों के ऊपर से एक-दूसरे की तरफ उछालने लगे।

बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आखिरी बार नवंबर 2021 में एक-दूसरे के साथ टी20 मुकाबला खेले थे। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के ऊपर हावी रही है। वह दोनों के बीच खेली गई पिछली जो द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 8 मैच जीत चुकी है। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड का पिछला दौरा भी यादगार रहा था और तब विराट कोहली की कप्तानी में 5 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया गया था। हालांकि इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

दोनों टीमों का टी20 स्क्वॉड:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला टी20: 18 नवंबर, शुक्रवार, वेलिंग्टन
  • दूसरा टी20: 20 नवंबर, रविवार, तौरंगा
  • तीसरा टी20: 22 नवंबर, मंगलवार: नेपियर

Latest Cricket News