ईशान किशन निशाने पर हैं। उनकी टीम इंडिया में जगह पर कई किस्म के सवाल उठाए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के बाद उनपर एक ताजा आरोप लगा है। आरोप यह कि ऑफ स्पिनर के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी तकनीक में खलल है। इसकी वजह है तीसरे मैच में माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ उनका आउट होना। न्यूजीलैंड के दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर ब्रेसवेल ने उन्हें इस सीरीज में दो बार आउट किया। किशन सीरीज के पहले और तीसरे मैच में उनके शिकार बने और दूसरे मैच में रन आउट हुए। ईशान इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं और टीम में उनकी मौजूदगी सबको अखरने लगी है।
लगातार खामोश है ईशान किशन का बल्ला
Image Source : PTIIshan Kishan gets out in third T20I against New Zealand
झारखंड के इस बल्लेबाज ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में दोहरा शतक जड़कर सनसनी फैला दी थी। वह 210 रन की उस पारी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 9 पारियां खेल चुके हैं। इन 9 पारियों का हिसाब इस तरह से है- 5, 8*, 17, 37, 2, 4, 1, 19 और 1 रन। यानी उन्होंने पिछली 9 पारियों में 11.8 के औसत से सिर्फ 94 रन बनाए। इस प्रदर्शन का संकेत साफ है। भारतीय टीम में उनकी जगह खतरे में है।
टी20 इंटरनेशनल में खस्ताहाल किशन
24 साल के ईशान किशन को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का बढ़िया बल्लेबाज माना जाता रहा है। हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन का इशारा इसके ठीक उलट हैं। वह टी20 फॉर्मेट में भी लगातार नाकाम हो रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनकी पिछली 14 पारियों की तस्वीर कुछ ऐसी है- 27 (26), 15 (7), 26 (11), 3 (5), 8 (10), 11 (13), 36 (31), 10 (11), 37 (29), 2 (5), 1 (2), 4 (5), 19 (32) और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 3 गेंदों पर 1 रन। उन्होंने इस फॉर्मेट में पिछली 14 पारियों में 14.28 के औसत और 105.26 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।
सोशल मीडिया पर उड़ा किशन का मजाक
ईशान किशन की खराब बल्लेबाजी ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है। फैंस बड़ी संख्या में ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में किशन के एक रन पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई है।
Latest Cricket News