IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का एक और कमाल, एबी डिविलियर्स को भी छोड़ दिया पीछे
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं। दुनिया के मामले में अब उन्होंने एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया है।
Suryakumar Yadav T20I Runs: भारत की टी20 टीम के मौजूदा उपकप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब भी इन दिनों मैदान पर उतरते हैं एक बड़ा कीर्तिमान उनका इंतजार कर रहा होता है। अक्सर उनकी तुलना मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स से की जाती है। कई लोग उन्हें भारत का या फिर मॉडर्न मिस्टर 360 भी कहते हैं। सूर्या ने अब उन्हीं डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए एक और नया मुकाम टी20 इंटरनेशनल में अपने नाम कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 12 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 गेंदों की छोटी पारी में 24 रन धुआंधार तरीके से बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और दो छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल रनों के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। एबीडी के नाम 78 टी20 इंटरनेशनल की 75 पारियों में 1672 रन दर्ज थे। वहीं सूर्या ने अब 48वें मैच की 46वीं पारी में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में 1675 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 13 अर्धशतक और 3 शतक भी दर्ज हैं।
- विराट कोहली- 4008 रन (115 मैच)
- रोहित शर्मा- 3853 (148 मैच)
- केएल राहुल- 2265 (72 मैच)
- शिखर धवन- 1759 (68 मैच)
- सूर्यकुमार यादव- 1675 (48 मैच)
तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया था। यह सीरीज का डिसाइडर मुकाबला है। इससे पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। पहले खेलते हुए भारत ने यहां तूफानी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट पर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी अपना दावा ठोका और 63 गेंदों पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली। टी20 में यह उनका पहला शतक रहा। इससे पहले भारत की ओर से 6 खिलाड़ी इस फॉर्मेट में शतक लगा चुके थे। वहीं विराट कोहली (122 नाबाद) को पछाड़कर वह इस फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।