IND vs NZ, ODI World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा। भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अचानक से मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। जो भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छे संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गिल इंजरी के कारण मैदान से बाहर गए हैं।
टेंशन में नजर आए रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल रन लेने के दौरान थोड़े दिक्कत में नजर आए। उन्होंने तुरंत मैदान पर फिजियो की मदद ली, लेकिन फिर भी वह दिक्कत में दिखे। गिल का ऐसा हाल देख रोहित शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने गिल को मैदान से बाहर आने को कहा। गिल की इंजरी से रोहित शर्मा काफी टेंशन में है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में काफी अच्छी स्थिति में है। जिसके पीछे सबसे बड़ा कराण गिल की बल्लेबाजी है। गिल ने इस मुकाबले में 65 गेंदों पर 79 रन बनाए। हालांकि मैदान से बाहर जाते वक्त शुभमन गिल को देख ऐसा लग रहा था कि वह फिर से मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
फाइनल में गिल जरूरी
सेमीफाइनल मुकाबले में गिल की इंजरी के बावजूद टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है। विराट कोहली ने भी शानदार टच में नजर आ रहे हैं। ऐसे में गिल इस मैच में यहां बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भी आते हैं तो टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बना लेगी। भारत इस मैच को जीत जाती है तो उन्हें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच में भी खेलना है, जो टीम इंडिया के लिए एक और अहम मुकाबला है। ऐसे में उस मैच में भी गिल जैसे बल्लेबाज का होना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि रोहित शर्मा ने बिना को रिस्क लेते हुए गिल को मैदान से बाहर बुला लिया।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, अब उनसे आगे केवल 2 बल्लेबाज
IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
Latest Cricket News