IND vs NZ : संजू सैमसन को फिर नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, जानिए अब कब खेलेंगे
IND vs NZ 3rd T20I Match : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी मैच में भी संजू सैमसन और उमरान मलिक को फिर मौका नहीं मिला।
IND vs NZ 3rd T20I Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था। इसके बाद दूसरा मैच हुआ और टीम इंडिया ने इसे 65 रन से अपने नाम कर लिया था। आज तीसरा मैच है, उम्मीद की जा रही थी कि जब कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान में आएंगे तो बताएंगे कि आज के मैच में संजू सैमसन खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कप्तान ने टीम में एक ही बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को खेलाया गया है। यानी संजू सैमसन को इस मैच में भी बाहर ही बैठना पड़ेगा। अब ये सीरीज खत्म हो जाएगी और इतना ही नहीं टीम इंडिया का इस साल का ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है। अब टीम इंडिया टेस्ट और वन डे मैच खेलेगी।
संजू सैसमन और उमरान मलिक को करना पड़ेगा इंतजार
तीसरे मैच से पहले पूरी उम्मीद थी कि टीम इंडिया सीरीज में लीड ले चुकी है और सीरीज हारने का डर नहीं है, ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर भी संजू सैमसन और उमरान मलिक ट्रेंड कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका दिया। माना जा रहा था कि टी20 विश्व कप 2022 से लेकर अब तक जो भी खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे, उनमें से किसी को रेस्ट दिया जा सकता है और संजू सैमसन के साथ ही उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड से टीम इंडिया खेलेगी तीन वन डे मैच
अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के ही साथ तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी, जहां कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन के पास होगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि संजू सैमसन वन डे टीम में भी हैं और पूरी उम्मीद है कि वन डे सीरीज में उन्हें मौका दिया जाएगा। वन डे टीम में भी कई खिलाड़ी बदल जाएंगे और उम्मीद की जानी चाहिए कि जो काम हार्दिक पांड्या ने नहीं किया है, वो काम शिखर धवन जरूर करेंगे। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी और वहां भी टेस्ट और वन डे सीरीज खेली जाएगी। यानी कुल मिलाकर कहानी ये है कि संजू सैमसन को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा, प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए।