न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों धुरंधरों ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए कीवियों के खिलाफ वनडे में उस दहलीज को पार कर लिया जो लगभग डेढ़ दशक से अटूट था। हिटमैन और गिल ने 2009 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में एक नए कीर्तिमान को स्थापित कर दिया।
खत्म हुआ रोहित का 3 साल लंबा इंतजार
Image Source : BCCIShubman Gill and Rohit Sharma in third ODI against New Zealand
इंदौर के होलकर स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा का वनडे शतक का तीन साल लंबा इंतजार तो खत्म हुआ ही, यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया सौगात भी लेकर आया। उसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया। रोहित और गिल ने मिलकर इस मैच में 212 रन की साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की सलामी जोड़ी की ओर से आई सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है।
रोहित-गिल ने तोड़ा सहवाग-गंभीर का रिकॉर्ड
Image Source : PTIShubman Gill and Rohit Sharma in third ODI against New Zealand
इससे पहले वनडे में कीवियों के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभारी के नाम था। वीरू और गौती की सलामी जोड़ी ने 2009 में हैमिल्टन में हुए वनडे मुकाबले में नाबाद 201 रन की साझेदारी की थी। हालांकि इन दोनों से पहले, 2006 में सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी ने भी नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रन की पार्टनरशिप की थी। इस रिकॉर्ड को सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने बराबरी के स्कोर पर रहने के बावजूद नाबाद रहने के कारण तीन साल बाद अपने नाम कर लिया। सबसे अच्छी बात यह कि 14 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक भारतीय जोड़ी ही सामने आई।
रोहित के आउट होने से टूटी रिकॉर्ड पार्टनरशिप
इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी जोड़ी की साझेदारी का अंत रोहित शर्मा के विकेट से हुआ। भारतीय कप्तान 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। हिटमैन ने इस पारी में 9 चौकों के साथ 6 जबरदस्त छक्के भी लगाए। रोहित के आउट होने के बाद गिल भी जल्द पवेलियन लौट गए। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 78 गेंदों में 112 रन बनाए। उन्होंने बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए 13 चौकों के साथ पांच छक्के भी लगाए।
Latest Cricket News