A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: 'भाई ये सूखा कब खत्म होगा', रोहित के जल्दी आउट होने पर आगबबूला हुए फैंस

IND vs NZ: 'भाई ये सूखा कब खत्म होगा', रोहित के जल्दी आउट होने पर आगबबूला हुए फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल कर दिया।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : BCCI रोहित शर्मा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की तगड़ी शुरुआत की। लेकिन एक बार फिर से अच्छी शुरुआत के बावजूद रोहित खराब शॉर्ट खेलकर आउट हो गए। रोहित पिछले कई मैच से अच्छे लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन हर मैच की मानों एक ही कहानी हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान के लिए एक लंबी पारी खेलने का अच्छा मौका था। उन्होंने इस मैच में 38 गेंदों पर 34 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित के इस पारी में प्रदर्शन के बाद से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

तीन सालों से नहीं लगाया शतक

रोहित शर्मा ने भारत के रोहित लिए पिछले तीन सालों से किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। रोहित के शतकों का इंंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोहित का हाल मानो विराट की ही तरह हो गया है। फैंस हर मैच में उम्मीद करते हैं कि रोहित अगले मैच में कुछ कमल करेंगे लेकिन रोहित हर मैच में अपने फैंस को निराश कर देते हैं। हालांकि रोहित पिछले कुछ मैचों से अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं ही पा रहे है। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले रोहित का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरूरी है।

धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा

रोहित शर्मा ने इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित ने इस मैच में कुल दो छक्के लगाए। इन दो छक्कों के साथ वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 125 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी 123 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे में रोहित जब अपनी लय में बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

Latest Cricket News