रवींद्र जडेजा की हुई टॉप 5 में एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मुकाबले का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह 235 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके हैं। जडेजा का प्रदर्शन इस पारी में काफी कमाल का रहा। उन्होंने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। इसी के साथ वह एक खास लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए हैं।
रवींद्र जडेजा का कमाल
भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे जडेजा के कारण भारत ने कई बार मैच जीते हैं। इस बीच वह एक लिस्ट में काफी आगे निकल गए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम कुल 314 विकेट हो गए। इस मैच के शुरू होने से पहले वह 7वें स्थान पर थे। उन्होंने एक साथ इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे किया है। इन दोनों गेंदबाजों ने के नाम टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट हैं। जडेजा के लिए यह गर्व का पल है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज
- अनिल कुंबले - 619 विकेट
- आर अश्विन - 533 विकेट
- कपिल देव - 434 विकेट
- हरभजन सिंह - 417 विकेट
- रवींद्र जडेजा - 314 विकेट
कैसा रहा जडेजा का करियर
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के कमाल का प्रजर्शन किया है। गेंदबाजी में उन्होंने 76 मैचों की 144 पारियों में 23.96 की औसत से 314 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उनकी इकोनॉमी 2.50 की है। बल्लेबाजी में बात करें तो जडेजा ने 76 मैचों की 111 पारियों में 35.72 की औसत से 3215 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है। कुल मिलाकर कहे तो, जडेजा टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 से पहले मालामाल हुआ ये अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी से भी ज्यादा पैसे मिले