A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : रवि शास्त्री की भविष्यवाणी ये दो खिलाड़ी करेंगे बड़ा धमाका

IND vs NZ : रवि शास्त्री की भविष्यवाणी ये दो खिलाड़ी करेंगे बड़ा धमाका

IND vs NZ Series: टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वन डे मैचों के लिए न्यूजीलैंड जाने वाली है।

Ravi Shastri- India TV Hindi Image Source : GETTY Ravi Shastri

IND vs NZ Series : टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 में अपने सफर को खत्म करने के बाद अब अगली सीरीज की तैयारी में जुटने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। इसमें तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। हालांकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में कड़ी मेहनत के बाद आराम दिया गया है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल शामिल हैं। टी20 सीरीज में कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी और वन डे सीरीज में कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे। सीनियर खिलाड़ियों के आराम के कारण युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सीरीज से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, उन्होंने दो खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जो इस सीरीज में अपनी चमक बिखेर सकते हैं। 

Image Source : APSurya Kumar Yadav

रवि शास्त्री को सूर्य कुमार यादव और अर्शदीप सिंह पर भरोसा 
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवम्बर से शुरू हो रही सीरीज में चमकेंगे। भारत के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक चले अभियान में सूर्यकुमार एकमात्र स्टार रहे थे। उन्होंने छह पारियों में 239 रन बनाए और अपने 360 डिग्री खेल से सबको प्रभावित किया था। दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करते हुए 10 विकेट झटके। रवि शास्त्री को उम्मीद है कि टी20 टीम में पहली बार शामिल शुभमन गिल भी आगामी तीन मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रवि शास्त्री इस दौरे में अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, साइमन डूल और हर्षा भोगले के साथ इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। 

 

Image Source : APArshdeep Singh

टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण होगा न्यूजीलैंड दौरा 
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने प्राइम वीडियो की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मैंने इन खिलाड़ियों को नजदीक से देखा है और मेरा मानना है इस छोटे फॉर्मेट में यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। शास्त्री ने साथ ही कहा कि भारत के लिए यह बहुत ही संघर्षपूर्ण सीरीज होगी क्योंकि न्यूजीलैंड की परिस्थितियां मैदान और पिचें अलग होंगी और इनमें तेजी भी होगी। मुझे कड़े मुकाबले का इन्तजार है।

Latest Cricket News