IND vs NZ: टिम साउदी ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, धवन को आउट करते ही बनाया नया कीर्तिमान
IND vs NZ: तेज गेंदबाज टिम साउदी वनडे में 200 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
IND vs NZ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया है। 33 साल के साउदी ने शिखर धवन का विकेट लेने के साथ ही वनडे करियर में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 149वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले साउदी अब न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के लिए 200 विकेट के आंकड़े को छूने वाले वह पांचवें खिलाड़ी हैं।
तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट
साउदी मैच में भी न्यूजीलैंड के लिए सफल गेंदबाज भी रहे। उन्होंने इस मैच में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के विकेट अपने नाम किए। साउदी ने वनडे में 200 विकेट के साथ ही एक अनोखा कारनामा भी किया। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र और पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी20 में 100, वनडे में 200 और टेस्ट में 300 से अधिक विकेटों का ट्रिप्लेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
बता दें कि साउदी सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर 683 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट में 347, वनडे में 202 और टी20 में 134 विकेट झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में डेनिएल विटोरी 705 विकेट के साथ पह स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट
- डेनियल विटोरी: 705
- टिम साउदी: 683
- सर रिचर्ड हेडली: 589
- ट्रेंट बोल्ट: 578
- क्रिस क्रेन्स: 420
न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट
- डेनिएल विटोरी: 297
- काइल मिल्स: 240
- क्रिस हैरिस: 203
- टिम साउदी: 202
- क्रिस क्रेन्स: 200