A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना तय! ये आंकड़ा दे रहा जीत की गवाही

IND vs NZ: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना तय! ये आंकड़ा दे रहा जीत की गवाही

World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

ind vs nz- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

India vs New Zealand: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये हाई वोल्टेज मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम हमेशा टीम इंडिया पर भारी पड़ी है, लेकिन एक आंकड़ा ऐसा भी जिसे देखकर कीवी टीम के पसीने छूट सकते हैं। 

टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय!

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले गए हैं। इसमें से तीन मैच भारत में खेले गए हैं। खास बात ये है कि ये तीनों मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को भारत में कभी भी नहीं हराया है। कीवी टीम जब सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो जरूर यह बात उसके दिमाग में होगी। 

भारत में टीम इंडिया का पलड़ा भारी 

दोनों टीमों के बीच भारत में वर्ल्ड कप का पहला मैच 1987 में खेला गया था। बेंगलुरु में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 16 रन से हराया था। इसी वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक और मैच खेला गया था। इस मैच में भी टीम इंडिया ने 9 विकेट से बाजी मारी थी। ये वही मैच था जिसमें पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली थी। वहीं, इस साल भी लीग स्टेज में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

टीम इंडिया जीत की बड़ी दावेदार 

भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक 39 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 30 मैच जीत हैं। वहीं, कीवी टीम सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। वहीं, इस वर्ल्ड कप में भारत ने 9 के 9 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में ये सभी आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

वानखेड़े में क्या फिर से दिखेगा भारतीय गेंदबाजों का कमाल? जानें कैसे हैं सभी के आंकड़े

वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं रोहित और कोहली, डराने वाले हैं दोनों के आंकड़े

Latest Cricket News