IND vs NZ T20 World Cup: भारत-न्यूजीलैंड प्रैक्टिस मैच हुआ रद्द, अब पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले की बारी
IND vs NZ: भारत ने पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है।
IND vs NZ Warm Up Match: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मेन राउंड से पहले अपना दूसरा वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना था लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दे दी थी। अब टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले भारत के लिए यह आखिरी परीक्षा थी जो सफल नहीं हो सकी और अब बारी है रविवार को मेलबर्न में होने वाले महामुकाबले की।
Live updates : भारत-न्यूजीलैंड प्रैक्टिस मैच रद्द, अब बारी है महामुकाबले की
- October 19, 2022 2:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
मैच रद्द
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला प्रैक्टिस मैच गाबा में लगातार जारी बारिश के कारण रद्द हो गया है।
- October 19, 2022 1:35 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
अच्छे नहीं गाबा के हालात
ब्रिसबेन में लगातार बारिश जारी है और टॉस के बाद मैच शुरू होने का समय भी निकल चुका है। फिलहाल भारतीय समयानुसार शाम 4.16 तक 5 ओवर के मैच का कटऑफ टाइम है। खास बात कुछ देर पहले यहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच रद्द हुआ था।
- October 19, 2022 1:22 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
मैच पर रद्द होने का खतरा
ब्रिसबेन में बारिश लगातार तेज होती जा रही है। पिछले तीन घंटे करीब से लगातार बारिश हो रही है और गाबा से सामने आई रिपोर्ट के मुताबित आसार अच्छे नहीं हैं और बारिश फिलहाल काफी तेजी से हो रही है। मैदान पर कवर्स बरकरार हैं।
- October 19, 2022 12:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
गाबा में बारिश जारी
ब्रिसबेन में बारिश जारी है और तय समय यानी भारतीय समयानुसार 1 बजे टॉस होना बेहद मुश्किल है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर दी यह जानकारी।
- October 19, 2022 12:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
BCCI ने दी जानकारी
गाबा में बारिश जारी है और अभी तय समय पर मुकाबला शुरू होने के कोई आसार नहीं दिख रहे। कट ऑफ टाइम 5-5 ओवर के मैच के लिए भारतीय समयानुसार शाम 4.16 तक का है।
- October 19, 2022 12:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
बारिश बनी बाधा!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिसबेन के गाबा में वॉर्म अप मैच होना है। भारतीय समयानुसार 1 बजे इस मैच का टॉस होना है लेकिन बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। 11.40 पर इसी मैदान पर खेले जा रहे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच को रद्द कर दिया गया था। अब देखना होगा की टीम इंडिया मेन राउंड से पहले अपनी आखिरी परीक्षा में उतर पाती है या नहीं।
- October 18, 2022 7:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड
15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर। - October 18, 2022 7:40 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
मोहम्मद शमी पर रहेगी नजर
मोहम्मद शमी ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीधे आखिरी ओवर में गेंदबाजी की थी। इस एक ओवर में ही उन्होंने मैच की बाजी को पलट दिया और 4 रन देकर तीन विकेट लिए।
- October 18, 2022 7:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha
कंगारुओं को किया था चित
भारतीय टीम ने पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी थी। इस मैच में आखिरी क्षणों में गेंदबाजों ने मैच को पलटते हुए भारत को जीत दिलाई थी।