A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर केन विलियमसन, टॉम लाथम करेंगे टीम की कप्तानी

IND vs NZ : चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर केन विलियमसन, टॉम लाथम करेंगे टीम की कप्तानी

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा।

IND vs NZ, 2nd Test Match, Kane Williamson, Tom Latham- India TV Hindi Image Source : GETTY Kane Williamson

Highlights

  • भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे विलियमसन
  • कोहनी में चोट के कारण विलियमसन को दिया गया है आराम
  • विलियमसन की जगह टॉम लाथम करेंगे न्यूजीलैंड की कप्तानी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी की तकलीफ फिर से उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है। 

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा। 

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसे बार बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिये आसान नहीं है। हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी। लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में अधिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिससे चोट फिर उभर आई है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी चोट ठीक नहीं हुई है । कानपुर टेस्ट तो उसने खेल लिया लेकिन यहां नहीं खेल सकेगा। यह साल चोट की वजह से उसके लिये कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार बार उसे परेशान नहीं करे। उसे आराम की जरूरत है ।’’ 

Latest Cricket News