A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड का प्रैक्टिस सेशन, दूसरे टेस्ट से पहले बारिश का कहर

IND vs NZ : रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड का प्रैक्टिस सेशन, दूसरे टेस्ट से पहले बारिश का कहर

दोनों टीमों के बीच सीरीज पहला टेस्ट मैच कानपुर खेला गया था, जो खेल के आखिर दिन ड्रॉ पर छूटा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले टेस्ट मैच के बाद मंगलवार शाम को मुंबई पहुंची है।

IND vs NZ, India vs New Zealand, IND vs NZ, cricket, sports, Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI Indian cricket team 

Highlights

  • बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के प्रैक्टिस सेशन को रद्द करना पड़ा
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
  • दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बारिश कारण प्रैक्टिस सेशन को रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है। प्रैक्टिस सेशन रद्द होने की जानकारी बीसीसीआई एक बयान जारी कर दिया है। 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली भी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। इस कारण अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में टीम की कप्तानी की थी।

यह भी पढ़ें- क्या रद्द हो जाएगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा ? सौरव गांगुली ने कहा, फैसला करने के लिए है पर्याप्त समय

दोनों टीमों के बीच सीरीज पहला टेस्ट मैच कानपुर खेला गया था, जो खेल के आखिर दिन ड्रॉ पर छूटा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले टेस्ट मैच के बाद मंगलवार शाम को मुंबई पहुंची है।

पहले टेस्ट में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। ऐसा दोनों खेमों की कोशिश होगी की वह सीरीज का अंत जीत के साथ करें। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत है। ऐसे में जीतने वाली टीम को इससे जरूर फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022 के रिटेंशन में खर्च हुए 269.5 करोड़, जानें मेगा ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

वहीं आपको बता दें कि मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम WTC चैंपियन है। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारतीय टीम को ही हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी की वह WTC फाइनल में मिली उस हार का अपना बदला चुकता करें।

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरान करना है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है।

Latest Cricket News