A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देखें, जानिए शेड्यूल

IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देखें, जानिए शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है।

IND vs NZ Series- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs NZ Series

IND vs NZ How To Watch India Vs New Zealand Live Match  : टी20 विश्व कप 2022 खत्म होने के बाद अब दुनियाभर की टीमें अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुटने जा रही हैं। भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सीरीज खेलेगी। पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और इसमें कुछ बड़े खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को इस सीरीज से आराम दिया गया है। सीरीज में भारत के दो कप्तान नजर आएंगे। टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, वहीं वन डे मैचों की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। टीम इंडिया अब पहले मैच की तैयारी में भी जुट गई है। 

 

Image Source : APHardik Pandya

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने वहां पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट करने का अधिकार प्राइम वीडियो के पास है। यानी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इसके मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। बताया जाता है कि टीवी चैनल पर इन मैचों को दिखाने का अधिकार किसी भी चैनल के पास नहीं है, इसलिए हो सकता है कि डीडी स्पोर्ट्स पर मैचों को लाइव दिखाया जाए। जहां तक मैचों के समय की बात है तो टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे, वहीं वन डे मैचों की टाइमिंग सुबह सात बजे की रखी गई है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का पीछे छोड़कर अब नए सिरे से मिशन में जुटेगी। 

Image Source : APkane williamson

हार्दिक पांड्या करेंगे युवा टीम इंडिया की कप्तानी 
टी20 सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसमें कई नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। जिन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, उन्हें भी लिया गया है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। खास बात ये भी है कि अब बीसीसीआई की भी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, ताकि टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। वहीं हार्दिक पांड्या पर भी सभी की नजर होगी कि वे बतौर कप्तान टीम को कैसे लेकर चलते हैं, कैसा प्रदर्शन करते हैं। न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर और भी मजबूत हो जाती है, ऐसे में ये सीरीज काफी रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल 
पहला टी20 मैच: 18 नवंबर: वेलिंगटन
दूसरा टी20 मैच:  20 नवंबर: माउंट माउंगानुइक
तीसरा टी20 मैच: 22 नवंबर: नेपियर

भारत बनाम न्यूजीलैंड वन डे सीरीज का शेड्यूल 
पहला वन डे मैच: 25 नवंबर: ऑकलैंड
दूसरा वन डे मैच: 27 नवंबर: हैमिल्टन
तीसरा वन डे मैच: 30 नवंबर: क्राइस्टचर्च

Latest Cricket News