IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैचों के ये आंकड़े हैं दिलचस्प, जानें कौन रहा किस पर भारी
IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं जिसमें टक्कर हमेशा कांटे की देखने को मिली है।
IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार 18 नवंबर से होना है। दोनों देशों के बीच यह 7वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी। पिछली सीरीज भारतीय सरजमीं पर हुई थी जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने कीवी टीम को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। अब मुकाबला होने जा रहा है न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जहां होम टीम को हराना कोई मामूली बात नहीं है। निश्चित ही केन विलियम्सन की अगुआई वाली इस टीम के जहन में पिछली हार भी होगी। खास बात यह है कि जब-जब पहले भी इन दो टीमों का सामना हुआ है तो टक्कर कांटे की ही रही है।
जी हां हम बात कर रहे हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड की, फिर चाहें आप मैच के अनुसार बात कर लीजिए या सीरीज के मुताबिक। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का ही रहा है। लेकिन यह गौर करने वाली बात है कि पिछली सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था। इसके अलावा भारत ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने न्यूजीलैंड का उसके घर पर और अपने घर पर दोनों जगह क्लीन स्वीप किया है। जी हां टीम इंडिया ने 2019-20 में न्यूजीलैंड का दौरा करते हुए 5 मैच की टी20 सीरीज में कीवियों का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके बाद पिछले साल घरेलू सीरीज में भी भारत ने कीवियों को 3-0 से हराकर वापस स्वदेश भेजा था।
- 2008-09: न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
- 2012: न्यूजीलैंड 1-0 से जीता
- 2017-18: भारत 2-1 से जीता
- 2018-19: न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
- 2019-20: भारत 5-0 से जीता
- 2021-22: भारत 3-0 से जीता
कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
अब दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो अभी तक कुल 21 बार टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमें भिड़ी हैं। यहां भी टक्कर कांटे की रही है। अगर द्विपक्षीय भिड़ंत की बात करें जिसमें सिर्फ सीरीज के नतीजे हैं तो 18 में से 9 जीत भारत को मिली हैं तो कीवी टीम भी इतनी बार ही जीती है। ओवरऑल बात करें जिसमें कुल 21 बार दोनों टीमों का सामना हुआ और टीम इंडिया इसमें आगे है। भारत ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 बार न्यूजीलैंड को हराया है तो 9 बार उसे हार भी मिली है। वहीं एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है।