IND vs NZ : सीरीज के दूसरे टी20 मैच पर भी संकट के बादल
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब दूसरे टी20 मैच की बारी है, ये मैच 20 नवंबर यानी संडे के दिन खेला जाएगा।
IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, हालांकि ये बात और है कि पहला मैच हो ही नहीं पाया और बारिश में धुल गया। अब सभी क्रिकेट फैंस की नजर अगले मैच पर है। जो 20 नवंबर को खेला जाएगा। मैच माउंट माउंगानुई में खेला जाना है। पहला मैच रद होने के बाद अब टीम इंडिया जल्द ही नए वेन्यू पर जाएगी और उसके बाद तैयारी में फिर से जुट जाएगी। पहला मैच न हो पाने के कारण भारत और न्यूजीलैंड दोनों के कप्तान काफी निराश दिखे, लेकिन अब उन दोनों की नजरें अगले मैच पर टिक गई हैं। इस बीच पहला मैच रद होने के बाद दूसरे मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ये मैच हो पाएगा या नहीं, इस पर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
माउंट माउंगानुई में भी बारिश की जताई जा रही है आशंका
टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था, लेकिन पहले से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि मैच के दिन बारिश हो सकती है और आशंका सही भी साबित हुई। बारिश इतनी जबरदस्त थी कि टॉस के लिए भी वक्त नहीं मिला और बिना मैच खेले ही खिलाड़ी होटल की ओर लौट गए। अब दूसरे मैच की बात की जाए तो ये मैच 20 नवंबर यानी रविवार को बे ओवल के माउंट माउंटगुई में खेला जाएगा। अगर यहां के मौसम की बात की जाए तो मैच के दिन यानी संडे को यहां 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है। संडे को यहां 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात सामने आ रही है और 84 फीसदी आर्द्रता रहेगी। इस दिन वहां का तापमान अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक रह सकता है। यानी अगर मौसम का पूर्वानुमान यहां भी सही साबित होता है तो फिर इस मैच पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए बहुत खास है ये टी20 सीरीज
टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज इसलिए बहुत खास होन वाली है, क्योंकि इसमें युवाओं का मौका दिया गया है। बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर हैं और युवा कंधों पर टीम इंडिया की जीत की जिम्मेदारी है। यंग इंडिया के पास मौका है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें और टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड से हारकर टीम बाहर हो गई। अब दो साल बाद यानी 2024 में फिर से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप होना है, अभी से लेकर आने वाले वक्त में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। यानी टीम इंडिया बदली हुई नजर आ सकती है। देखना होगा कि कौन कौन से खिलाड़ी इसमें जगह पक्की कर भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।