A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: अर्शदीप का चौंकाने वाला खुलासा, कामयाबी में इस खिलाड़ी का रहा है सबसे बड़ा हाथ

IND vs NZ: अर्शदीप का चौंकाने वाला खुलासा, कामयाबी में इस खिलाड़ी का रहा है सबसे बड़ा हाथ

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की कामयाबी के लिए एक दिग्गज खिलाड़ी को श्रेय दिया है।

Arshdeep Singh- India TV Hindi Image Source : AP अर्शदीप सिंह

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में ही बड़ा नाम कमा लिया है। टीम इंडिया को सालों से जिस लेफ्ट आर्म पेसर की तलाश थी वो आखिरकार अर्शदीप पर आकर खत्म हो चुकी है। खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्शदीप की कला देखने लायक रही है। इसी बीच अपनी कामयाबी पर अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है।

अर्शदीप ने किया बड़ा खुलासा

भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों से जो गुर सीखे हैं उससे उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने में मदद मिली। अर्शदीप ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत यह मुकाबला टाई रहा।

अर्शदीप ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ पर मोहम्मद सिराज से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं हमेशा टीम के सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश करता हूं, जैसे मैं आपसे ‘हार्ड लेंथ’ पर गेंदबाजी और भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) से ‘नकल बॉल’ तथा ‘यॉर्कर’ (मोहम्मद) शमी भाई से सीख रहा हूं। मैं हमेशा खुद को प्रतिदिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं और जब भी जरूरत होती है टीम के लिए योगदान देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन करूं।’’

तीसरे टी20 में भी किया था कमाल

अर्शदीप 19वें ओवर की पहली दो गेंदों में डेरिल मिशेल और ईश सोढ़ी को आउट करने के बाद हैट्रिक लेने के करीब थे लेकिन अंत में यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड ने अगली गेंद पर एडम मिल्ने का विकेट गंवाया लेकिन वह सिराज के बैकवर्ड प्वाइंट से सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। अर्शदीप ने कहा, ‘‘मैंने सोचा भी था कि मैं हैट्रिक ले सकता हूं या पांच विकेट ले सकता हूं लेकिन आपने रन आउट किया और टीम की हैट्रिक की। सीनियर्स ने विरोधी बल्लेबाजी को छकाने के लिए मुझे लेंथ गेंद और धीमी गेंद फेंकने की सलाह दी।’’ 

मंगलवार को सिराज ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हार्ड लेंथ (शॉर्ट पिच और लेंथ गेंद के बीच की गेंद जिस पर शॉट खेलना आसान नहीं होता) की गेंद फेंकने की योजना बनाई थी जिसका फायदा मिला। सिराज ने कहा, ‘‘देश के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है। मैं लंबे समय से हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। यहां हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करना आसान नहीं था। मेरी योजना सामान्य सी थी, हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करना पूरी तरह से एक अलग अहसास है। टी20 में मेरा लक्ष्य विकेट लेना है लेकिन मैं हमेशा कम रन देने की कोशिश करता हूं।’

(Input- PTI)

Latest Cricket News