A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ, 1st ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, लाथम ने खेली नाबाद शतकीय पारी

IND vs NZ, 1st ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, लाथम ने खेली नाबाद शतकीय पारी

IND vs NZ, 1st ODI Highlights: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। वहीं मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड- India TV Hindi भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ, 1st ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कीवी टीम की जीत के हीरो रहे 145 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टॉम लाथम जिन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रनों की साझेदारी की। भारत ने पहले खेलते हुए 306 रन बनाए थे जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs NZ, 1st ODI Highlights

  • 2:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत की 7 विकेट से हार

    न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कीवी टीम की जीत के हीरो रहे 145 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टॉम लाथम जिन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रनों की साझेदारी की।

  • 2:22 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    लैथम का 76 गेंदों में शतक

    टॉम लैथम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने शार्दुल के 8वें ओवर से कुल 25 रन बटोरे और भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतका पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और तीन छक्के भी लगाए। 40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 241/3, केन विलियमसन (73*) और टॉम लैथम (100*)

  • 2:19 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    शार्दुल का महंगा ओवर

    मैच की शुरुआत में किफायती रहे शार्दुल ठाकुर 40वें ओवर में बेहद महंगे साबित हुए। उनके ओवर में लैथम ने चार चौके और एक छक्का लगाकर कुल 25 रन बटोरे। 

  • 2:14 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    लैथम औैर विलियमसन के बीच 150 रन की साझेदारी

    केन विलियमसन और टॉम लैथम ने ंमिलकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 150 रन से अधिक की साझेदारी कर ली है।

  • 2:11 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे

    अर्शदीप सिंह अभी तक कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं और उन्हें अभी भी पहले विकेट की तलाश है। इस बीच विलियमसन और लैथम की जोड़ी ने मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है। 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 200/3, केन विलियमसन (71*) और टॉम लैथम (63*)

  • 1:55 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    विलियमसन और लैथम के बीच शतकीय साझेदारी

    कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ी अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 191/3, केन विलियमसन (70*) और टॉम लैथम (55*)

  • 1:44 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे

    न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और टॉम लैथम ने मिलकर एक अहम और मजबूत साझेदारी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ियो ने चौथे विकेट के लिए 70 रन से अधिक की साझेदारी कर ली है और क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया है। 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 150/3, केन विलियमसन (54*) और टॉम लैथम (35*)

  • 1:18 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    विलियमसन का अर्धशतक पूरा

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चौके के साथ 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    न्यूजीलैंड की पारी के 20 ओवर पूरे

    न्यूजीलैंड की पारी के 20 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और फिलहाल भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। उमरान मलिक की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के तीन टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 88/3, केन विलियमसन (29*) और टॉम लैथम (0*)

  • 12:46 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    उमरान को दूसरी सफलता

    उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने अपने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर डैरिल मिचेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। मिचेल 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    उमरान को मिला डेब्यू विकेट

    23 साल के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने डेब्यू मैच में पहला वनडे विकेट ले लिया है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कॉन्वे 42 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    उमरान की अच्छी शुरुआत

    डेब्यू मैच खेल रहे उमरान मलिक ने अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज चार रन दिए। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 46/1, केन विलियमसन (4*), डेवोन कॉन्वे (18*)

  • 11:47 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    फिन एलन आउट

    भारत को शार्दुल ठाकुर ने पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने फिन एलन को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। एलन 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। अब कॉन्वे का साथ देने कप्तान विलियमसन क्रीज पर आए हैं।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शार्दुल का मेडन ओवर

    भारत को अभी पहले विकेट की तलाश है उसी बीच छठा ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर ने भी रन नहीं दिया। 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है। उन्हें जीत के लिए 307 रनों की जरूरत है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

    भारत के 307 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत ने बनाए 306 रन

    भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 306 रन बनाए। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं आखिरी के ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद रहते हुए 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    श्रेयस 80 रन बनाकर आउट

    श्रेयस अय्यर आखिरी ओवर में टिम साउदी की गेंद पर कॉन्वे को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। श्रेयस ने आउट होने से पहले 76 गेंदों में सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।

  • 10:16 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    5 ओवर का खेल बाकी

    भारतीय पारी के पांच ओवरों का खेल और बाकी है और उसकी तरफ से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की जोड़ी क्रीज पर टिकी हुई है। 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 248/4, श्रेयस अय्यर (66*), संजू सैमसन (35*) 

  • 10:14 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    श्रेयस और सैमसन के बीच मजबूत साझेदारी

    श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए 80 रनों से अधिक की साझेदारी कर ली है। श्रेयस 60 रन से अधिक बना लिए हैं जबकि सैमसन भी तेजी से अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    श्रेयस का अर्धशतक

    श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए वनडे करियर का 13वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा अर्धशतक लगा लिया है। यह उनके पिछली आठ पारियों में छठा अर्धशतक भी है। श्रेयस ने इस मैच में 56 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाए। 

  • 9:55 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत के 200 रन पूरे

    श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत साझेदारी भी हो चुकी है। श्रेयस अपने अर्धशतक के करीब हैं जबकि सैमसन भी तेजी से रन बना रहे हैं। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 210/4, श्रेयस अय्यर (46*), संजू सैमसन (21*) 

  • 9:33 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    अय्यर और सैमसन क्रीज पर

    टीम इंडिया को अब एक मजबूत साझेदारी की दरकार है और उसकी तरफ से संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मैदान पर है। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 170/4, श्रेयस अय्यर (21*), संजू सैमसन (6*) 

  • 9:27 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौटे

    लॉकी फर्ग्यूसन ने भारत को एक ही ओवर में दो बड़े झटके देकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। फर्ग्यूसन ने पहले पंत को आउट किया और फिर अपने सातवें ओवर की 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को स्लिप में फिन एलेन के हाथों कैच कराया। सूर्या ने आउट होने से पहले महज चार रन बनाए।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    पंत 15 रन बनाकर आउट

    ऋषभ पंत अपनी खराब फॉर्म बरकरार रखते हुए एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। पंत को फर्ग्यूसन ने 15 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

  • 9:17 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत का स्कोर 150 के पार

    श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 150 के पार पहुंचा दिया है।  

  • 8:52 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    पंत और अय्यर पर दारोमदार

    धवन और गिल के आउट होने के बाद अब श्रेयस अय्यर और टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास अब टीम को संभालने के साथ-साथ स्कोर को आगे बढ़ाने का दारोमदार भी है।

  • 8:44 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    धवन 72 रन बनाकर आउट

    न्यूजीलैंड ने भारत की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया है। टिम साउदी ने शिखर धवन को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। धवन ने आउट होने से पहले 77 गेंदों में 72 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुल 13 चौके लगाए।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत का पहला विकेट गिरा

    लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाते हुए शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने 25 ओवर की पहली गेंद पर गिल को कॉन्वे के हाथों कैच कराया। शुभमन ने आउट होने से पहले 65 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    गिल का अर्धशतक

    शुभमन गिल ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल का यह वनडे करियर का चौथा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहल अर्धशतक है।

  • 8:33 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत के 100 रन पूरे

    शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। धवन ने एडम मिल्ने के ओवर दो चौके समेत कुल 11 रन बटोरे और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 101/0, शिखर धवन (58*), शुभमन गिल (41*)

  • 8:30 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    शिखर धवन का अर्धशतक

    शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 63 गेंदों में चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

  • 8:24 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    20 ओवर का खेल पूरा

    शिखर धवन और शुभमन गिल की भारतीय सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए एक मजबूत साझेदारी करते हुए 90 रन जोड़ लिए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 20 ओवर में अब तक खेल में न्यूजीलैंड के कोई भी मौका नहीं दिया है। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 90/0, शिखर धवन (47*), शुभमन गिल (41*)

  • 8:21 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    धवन और गिल अर्धशतक के करीब

    शिखर धवन और शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत के बाद रनों की रफ्तार को बढ़ाना शुरू कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ी अपने अर्धशतक के करीब हैं। 

  • 7:53 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत के 50 रन पूरे

    शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मिलकर भारत को एक सधी हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़ दिए हैं।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    पहला पावरप्ले समाप्त

    शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर टीम इंडिया को धीमी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलाकर पहले पावरप्ले यानी 10 ओवर में 40 रन बटोरे हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 40/0, शिखर धवन (20*), शुभमन गिल (19*)

  • 7:25 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    गिल ने लगाया पहला छक्का

    शुभमन गिल ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना और मैच का पहला छक्का लगाया है। 

  • 7:22 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत की धीमी शुरुआत

    भारत की सलामी जोड़ी ने एक धीमी शुरुआत की है। धवन ने हालांकि दो चौके लगाकर रन बनाने को कोशिश की है लेकिन गिल फिलहाल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 16/0, शिखर धवन (11*), शुभमन गिल (4*)

  • 7:03 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    गिल और धवन क्रीज पर

    भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। धवन ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौके से अपना खाता खोला है।

  • 6:46 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग Xi

    फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

  • 6:41 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत की प्लेइंग XI

    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

  • 6:37 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    उमरान और अर्शदीप का डेब्यू

    भारत के लिए दो तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिला है।

  • 6:35 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    टॉस रिपोर्ट

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

  • 6:34 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    वनडे सीरीज में भी रोहित-विराट को आराम

    टी20 सीरीज की ही तरह वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

  • 6:32 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    दोनों टीमों का स्क्वॉड

    भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक।

    न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फग्र्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने और टिम साउदी।

  • 6:28 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    पिछली हार का बदला लेने की बारी

    भारतीय टीम को 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार उस हार का बदला लेने को बेताब होगी।

  • 6:26 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    शिखर धवन के पास टीम की कमान

    टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान जहां हार्दिक पांड्या के पास थी तो वहीं वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

  • 6:24 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    भारत ने जीता टी20 सीरीज

    भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।