IND vs NEP: भारत ने नेपाल को हराया, सुपर 4 में बनाई जगह
IND vs NEP Highlights: भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया।
IND vs NEP: भारत और नेपाल के बीच एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत थी। लेकिन बारिश कारण भारत को DLS के नियमों के अनुसार 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट दिया गया। जिसे उन्होंने 20.1 में ही चेज कर लिया। आपको बता दें कि भारत ने अब सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारत और नेपाल के बीच मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Live updates : IND vs NEP Live Update
- September 04, 2023 11:30 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया ने जीता मैच
एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
- September 04, 2023 10:59 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
रोहित और गिल के बीच 100 की साझेदारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 70 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की है। टीम इंडिया अपने सलामी बल्लेबाजों के कारण इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/0
- September 04, 2023 10:56 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
रोहित की फिफ्टी
रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 39 गेंदों पर अपनी फिफ्टी लगाई है। उन्होंने टीम इंडिया को घमाकेदार शुरुआत दिलवाई है। वहीं गिल एक छोर से उनका साथ निभा रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 23 ओवर में 145 (DLS) रनों की जरूरत है।
- September 04, 2023 10:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
23 ओवर का मैच
बारिश के कारण मैच की दूसरी पारी को 23 ओवर का कर दिया गया है। जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने बारिश से पहले 2.1 ओवर खेल लिए थे। इस दौरान रोहित और गिल ने मिलकर 17 रन जोड़े थे। भारत को अब 20.5 ओवर में 128 रन चाहिए।
- September 04, 2023 9:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत को मिल सकता है ये टारगेट
बारिश के कारण अगर मैच के ओवर कम किए जाते हैं तो टीम इंडिया को DLS के नियमों के अनुसार बचे हुए ओवर में इतना टारगेट दिया जा सकता है।
- 220 रन 45 ओवर
- 207 रन 40 ओवर
- 192 रन 35 ओवर
- 174 रन 30 ओवर
- 130 रन 20 ओवर
- September 04, 2023 9:15 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश के कारण मैच रुका
बारिश के कारण मैच को एक बार फिर से रोका गया है। मैच की दूसरी पारी में पहली बार बारिश ने खलल डाला है। इस दौरान टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं।
- September 04, 2023 7:40 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया को 231 का टारगेट
भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को नेपाल ने 231 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।
- September 04, 2023 7:17 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
45 ओवर खत्म
भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मैच में 45 ओवर हो गए हैं। इस दौरान नेपाल की टीम ने अच्छी वापसी कर ली है। 45 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 205/7
- September 04, 2023 6:48 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
बारिश रुकी
बारिश रुक चुकी है। मैदार को फिर से तैयार किए जाने के बाद मैच को शुरू कर दिया गया है। 39 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 183/6
- September 04, 2023 5:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
नेपाल के 6 विकेट
नेपाल की टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलवाई है। उन्होंने गुलशन झा को आउट किया। झा ने 23 रनों की पारी खेली।
- September 04, 2023 4:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
नेपाल को चौथा झटका
नेपाल की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है। रवींद्र जडेजा ने उन्हें चौथा झटका दिया है। वहीं जडेजा को तीसरी सफलता हासिल हुई है। नेपाल का स्कोर 101/4
- September 04, 2023 4:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
मुश्किल में नेपाल
रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की वापसी करवाई है। उन्होंने नेपाल को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने अब तक 2 विकेट झटके हैं।
- September 04, 2023 4:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
जडेजा ने शर्की को किया आउट
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलवाई है। उन्होंने भीम शर्की को आउट किया। भीम शर्की ने 17 गेंदों पर बनाए 7 रन, नेपाल का स्कोर 77/2
- September 04, 2023 3:50 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh
भारत को मिली पहली सफलता
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया को पहला सफलता मिली है। शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुर्तेल को आउट किया। कुशल भुर्तेल ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। नेपाल का स्कोर 65/1
- September 04, 2023 2:38 PM (IST) Posted by Govind Singh
नेपाल की प्लेइंग इलेवन
भारत के खिलाफ नेपाल की प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
- September 04, 2023 2:36 PM (IST) Posted by Govind Singh
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
- September 04, 2023 2:35 PM (IST) Posted by Govind Singh
टीम इंडिया में हुआ एक बदलाव
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत वापस लौट गए हैं। इसी वजह से नेपाल के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को जगह मिली है। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था।
- September 04, 2023 2:33 PM (IST) Posted by Govind Singh
भारत ने जीता टॉस
नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- September 04, 2023 1:56 PM (IST) Posted by Govind Singh
ऐसा रहेगा मौसम
भारत और नेपाल मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर पूरी तरह से धूप खिली हुई है। ऐसे में पूरा मैच होने की उम्मीद है। भारत और नेपाल के बीच पहली बार वनडे मैच खेला जाएगा।