IND-W vs IRE-W Pitch Report: भारतीय महिला टीम ने साल 2024 का अंत काफी शानदार तरीके से करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई वनडे सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं अब टीम इंडिया नए साल का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ करेगी, जिसमें इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मैदान पर खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम के लिए इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना संभालेंगी।
राजकोट की पिच बल्लेबाजी के लिए है काफी मुफीद
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जाने वाले इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें यहां की पिच अब लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, जिसमें रन बनाना काफी आसान रहा है। वनडे में दोनों पारियों में पिच से एक जैसा ही उछाल देखने को मिलता है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है ताकि टारगेट का आसानी से पीछा किया जा सके। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 320 से लेकर 325 रनों के बीच देखने को मिला है। यहां पर अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही मुकाबले को अपने नाम किया है, तो ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम रहने वाला है।
हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए दिया गया आराम
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर भारतीय महिला स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर और अनुभवी तेज गेंदबाज रेनुका सिंह को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। वहीं कप्तानी जहां मंधाना संभालेंगी तो टीम में राघवी बिष्ट और सायली सटघारे को शामिल किया गया है। आयरलैंड महिला टीम के लिए इस वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी गैबी लुईस संभालेंगी।
यहां पर देख सकते फैंस वनडे सीरीज के मुकाबलों का सीधा प्रसारण
भारत और आयरलैंड महिला टीम के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण फैंस स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। इस वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ का कैसा है टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड, पैट कमिंस के मुकाबले कितने मैचों में दिलाई है जीत
IPL 2025 और PSL में होगी सीधी टक्कर, कहीं बड़ी भूल तो नहीं कर रहा PCB
Latest Cricket News