आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान पहले टी20 मुकाबले में पहली जीत मिली है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर तो कई बातें कहीं लेकिन मुख्य आकर्षण था उनका विरोधी टीम के खिलाड़ी से प्रभावित होना। इतना ही नहीं हार्दिक एक आयरिश खिलाड़ी से इतना खुश हुए कि उन्होंने उसे खास गिफ्ट दिया और कहा कि वह जल्द IPL कॉन्ट्रैक्ट भी पा सकते हैं।
आपको बता दें इस मुकाबले में आयरलैंड ने 4 ओवर में 22 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने टीम की पारी को शानदार तरीके से संभाला। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए टेक्टर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए टकर (18) के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप की। टकर आउट हो गए लेकिन टेक्टर एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 12 ओवर में आयरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 108 तक पहुंचा दिया।
हैरी टेक्टर से इंप्रेस हुए भारतीय कप्तान
हैरी टेक्टर 33 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या टेक्टर की बल्लेबाजी से खासा प्रभावित हुए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले। खास बात यह है कि वह सिर्फ 22 साल के हैं। मैंने उन्हें बैट दिया है। जिससे वह और ज्यादा छक्के भी लगा सकते हैं। शायद इसके बाद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी मिल जाए।
पंड्या ने आगे कहा कि, मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उनके ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें सही गाइडेंस देना चाहिए। यह हमेशा सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं होता। यह अपनी लाइफस्टाइल को समझने और यह समझने की क्या आपको चाहिए उसके लिए भी है। अगर आप यह मैनेज कर लेते हैं, तो मुझे विश्वास है कि सिर्फ आईपीएल ही नहीं वह दुनिया की और लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि आयरलैंड के 109 रनों के लक्ष्य को भारत ने 9.2 ओवर में हासिल कर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। इस मैच में दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और हार्दिक पंड्या ने भी 12 गेंदों पर 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ गेंदबाजी में पॉल स्टर्लिंग का अहम विकेट निकाला था। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब डबलिन के ही द विलेज मालाहाइड में 28 जून मंगलवार को खेला जाएगा।
Latest Cricket News