IND vs IRE 1st T20I: भारत ने जीता पहला टी20 मुकाबला, आयरलैंड को 2 रन से हराया
IND vs IRE 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया।
IND vs IRE 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान थे। बुमराह ने बतौर कप्तान अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को जीत लिया है। टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों की अहम योगदान रहा। इस मुकाबले का रिजलट बारिश के कारण DLS नियम के आधार पर किया गया। आपको बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में बारिश के खलल के कारण मैच को रोका गया था। लेकिन तेज बारिश के कारण मैच को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका और टीम इंडिया पार स्कोर में आयरलैंड के मुकाबले 2 रन आगे थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इस दौरान आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी की पारी के कारण आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में वापसी की, वरना एक समय उनकी टीम ने सिर्फ 59 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 100 रन भी नहीं बना पाएंगे। लेकिन उनकी टीम ने इसे गलत साबित किया और भारत को 140 रनों का लक्ष्य दे दिया। हालांकि दूसरी पारी में बारिश के कारण पूरे 20 ओवर नहीं फेंके जा सके। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस वक्त टीम इंडिया का DLS स्कोर आयरलैंड के मुकाबले 2 रन ज्यादा था। ऐसे में उन्होंने इस मैच को जीत लिया।
INDIA vs IRELAND 1st T20I Scorecard
भारत और आयरलैंड की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई
आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
यह भी पढे़ं
सूर्यकुमार यादव की नंबर 1 की कुर्सी पर खतरा, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने दी चुनौती