पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों भारत की सीमित ओवर की टीम के कोच के तौर पर इंग्लैंड में हैं। उन्हें राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड जाने की वजह से आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कोच नियुक्त किया था। टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग में सीरीज को अपने नाम किया और इसके बाद दो अभ्यास मैच भी खेले। यहां भी टीम इंडिया ने दोनों मैच जीते।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण को अब एक और मैच के लिए टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई को साउथम्पटन में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए कोच बनाया जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पहले मैच में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम देते हुए बीसीसीआई लक्ष्मण से कोच बने रहने के लिए कह सकती है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के रेग्यूलर कोच द्रविड़ इस वक्त टेस्ट टीम के साथ हैं, जो एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। पांच दिनों तक चलने वाला यह मैच पांच जुलाई (मंगलवार) को खत्म होगा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच सात जुलाई को साउथम्पटन में खेला जाएगा।
लक्ष्मण ने अभ्यास मैच जीतने के बाद खुद भी ट्वीट कर साउथम्पटन को अपना अगला मिशन बताया। ऐसे में द्रविड़ के वर्कलोड को देखते हुए लक्ष्मण का कोच बने रहना लगभग तय है।
बीसीसीआई ने भी टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का एलान किया है। पहले मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे क्योंकि ये सभी टेस्ट मैच की हिस्सा है। जबकि रोहित शर्मा कोरोना से ठीक होने के बाद फिर से सीमित ओवर की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारत की दो टीमें
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
इंग्लैंड की टी20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टोपली, डेविड विली
Latest Cricket News