T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया तैयार, अंग्रेजों के खिलाफ जंग से पहले पहुंची एडिलेड
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया सुपर 12 में चार जीत के साथ ग्रुप 2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब अंतिम 4 में गुरुवार 10 नवंबर को भारत का सामना इंग्लैंड से होने वाला है। यह मुकाबला एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया पूरी तरह तैयार नजर आ रही है और अंग्रेजों के खिलाफ जंग के लिए एडिलेड पहुंच भी गई है। बीसीसीआई ने टीम के यहां पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है। भारतीय टीम जहां सुपर 12 में 4 जीत के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस राउंड में 3 जीत दर्ज की थीं और आयरलैंड के खिलाफ एक हार शामिल थी।
भारतीय टीम एडिलेड में अंग्रेजों को धूल चटाते हुए 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मैच के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम भी कमजोर नहीं है और इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में सिर्फ साउथ अफ्रीका से हारी थी और दूसरी तरफ यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात दी थी जो ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज रही। इंग्लैंड की बल्लेबाजी उनकी प्रमुख कड़ी है और गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और स्टार पेसर मार्क वुड अच्छी फॉर्म में हैं।
रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय
भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता है इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म। टीम इंडिया को अगर 15 साल का इंतजार खत्म करना है तो उनका फॉर्म में आना और एक अच्छी पारी खेलना जरूरी है। इस वर्ल्ड कप में रोहित पांच में से चार पारियों में पॉवरप्ले के दौरान ही आउट हुए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 89 रन बनाए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी जरूर खेली थी जिसमें उनका कैच भी छूटा था। इस वर्ल्ड कप में लगातार पॉवरप्ले में भारत ने विकेट गंवाए हैं जिसके कारण पूरी जिम्मेदारी मध्यक्रम पर आ जाती है। ऐसे में जिस दिन सूर्या या विराट नहीं चलेंगे तो टीम को मुश्किल हो सकती है।
भारत और इंग्लैंड के स्क्वॉड पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।