A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG T20 World Cup 2022: टूट गया भारत का सपना, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टूट गया भारत का सपना, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर करोड़ों भारतीय फैंस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराया

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर एक बार फिर इंतजार को बढ़ा दिया है। एडिलेड में भारत की इस हार से ना ही सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा है बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल भी टूट गए हैं। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर्स ने ही मैच को भारत से दूर कर दिया और 170 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच को भारत से छीन लिया। इंग्लैंड ने महज 16 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।

भारत का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में जैसा रहा था उस हिसाब से सेमीफाइनल में जो हार मिली है वो खासा शर्मनाक रही। भारतीय गेंदबाजी जिसने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था वो भी पूरी तरह यहां बेअसर नजर आई। 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले में अब पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों ही टीमें एक-एक बार विश्व कप जीत चुकी हैं। पाकिस्तान ने जहां 2009 में तो इंग्लैंड ने 2010 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि जो भी टीम इस बार जीतेगी दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। 

नहीं मिला कोई विकेट

भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। इंग्लैंड के ओपनर्स ने अकेले ही मैच जीत लिया और एक भी विकेट नहीं गंवाया। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल सभी फ्लॉप रहे। कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड का एक विकेट तक नहीं ले पाया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 63 और विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल फिर बड़े मैच में फेल हुए। सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 14 रन बना पाए। ऋषभ पंत सिर्फ 6 रन बनाकर रनआउट हो गए।

इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी भारत को 10 विकेट से पाकिस्तान ने हराया था। इस हार ने पूरे देश के उस जख्म को एक बार फिर से ताजा कर दिया है। भारतीय टीम चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची थी और दूसरी बार उसे हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा 2007 में हम चैंपियन बने थे और 2014 में फाइनल में श्रीलंका ने टीम इंडिया को मात दी थी।

यह भी पढ़ें:-

Rohit Sharma IND vs ENG: रोहित शर्मा नॉकआउट मैच में फिर हुए फेल, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला गुस्सा

Virat Kohli T20I: विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, टी20 इंटरनेशनल के इस खास क्लब में इकलौते खिलाड़ी

Latest Cricket News