IND vs ENG Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ना है। दोनों टीमों ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीम के बीच एक शानदार सेमीफाइनल मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। भारत ने सुपर 12 स्टेज में खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड की टीम भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। भारत इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगा। टीम इंडिया इस मैच इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इंग्लैंड की टीम इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कई इंजरी का सामना कर रही है। इंग्लैंड के दो प्रमुख खिलाड़ी इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हो सकते हैं। इस मैच का फैंस के बेसब्र से इंतजार है।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:- कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मंगलवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
Latest Cricket News