IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर रहने वाली है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बतौर बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब रोहित
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 46 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित ने 42.84 की औसत से 1971 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 9 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़ चुके हैं। रोहित को अब इंग्लैंड के खिलाफ 2000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 29 रनों की जरूरत है। राजकोट टेस्ट में रोहित 29 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले भारत के 9वें खिलाड़ी बनेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
3990 रन - सचिन तेंदुलकर
3970 रन - विराट कोहली कोहली
2999 रन - एमएस धोनी
2993 रन - राहुल द्रविड़
2919 रन - सुनिल गावस्कर
2189 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन
2154 रन - युवराज सिंह
2115 रन - दिलीप वेंगसरकर
1971 रन - रोहित शर्मा (29 रनों की जरूरत)
इस बड़े रिकॉर्ड पर भी रोहित की नजर
रोहित शर्मा टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 96 पारियों में रोहित शर्मा ने 3827 रन बनाए हैं, जिसमें 77 छक्के शामिल हैं। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अगर 2 छक्के लगाते हैं तो वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 91 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की बढ़ गई टेंशन! इस प्लेयर प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा
T20 वर्ल्ड कप के लिए IPL के बीच में ही खिलाड़ी भेजेगा BCCI, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो...
Latest Cricket News