IND vs ENG: 2 साल 2 महीने बाद T20I मैच खेलेगा धाकड़ खिलाड़ी, T20 WC में खेला था आखिरी मुकाबला
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। टीम की कमान सूर्यकुमार को सौंपी गई।
IND vs ENG: टीम इंडिया को जिस धाकड़ खिलाड़ी का इंतजार था, आखिरकार उसकी टीम में एंट्री हो गई। इसके साथ ही फैंस का लंबा इतंजार भी खत्म हो गया जो 14 महीने से चला आ रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। 5 मैचों की इस T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल को मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया में वापसी हो गई है।
2 साल 2 महीने बाद मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लगभग 14 महीने बाद वापसी हुई है। वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार खेलते नजर आएंगे। यही नहीं, टीम इंडिया के लिए वह 2 साल 2 महीने बाद T20I मैच में खेलेंगे। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच साल 2022 में नवंबर महीने में खेला था। साल 2022 में खेले गए T20I वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वह टीम इंडिया के लिए 20 ओवर फॉर्मेट में आखिरी बार खेलते दिखाई दिए थे। इतने लंबे अंतराल के बाद अब उनकी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हो रही है। हालांकि उनके सभी पांचों मैचों में खेलना तय नहीं है लेकिन टीम मैनेजमेंट की कोशिश शमी को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से तैयार करने की है।
हाल ही में शमी ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी हिस्सा लिया था। हालांकि, घुटने में सूजन के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शिरकत नहीं कर सके थे। शमी की अब 1 साल से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि शमी का कमबैक कैसा रहता है।
IND vs ENG T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला T20I मैच: 22 जनवरी, कोलकाता
- दूसरा T20I मैच: 25 जनवरी, चेन्नई
- तीसरा T20I मैच: 28 जनवरी, राजकोट
- चौथा T20I मैच: 31 जनवरी, पुणे
- पांचवां T20I मैच: 2 फरवरी, मुंबई
इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें:
ILT20: DC का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मैच में MI की 1 रन से हार, पूरन की कप्तानी पारी गई बेकार
IND vs ENG: रनों का अंबार लगाने के बावजूद नहीं मिला मौका, RCB स्टार की हुई अनदेखी