जसप्रीत बुमराह को बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पहले बल्ले से और फिर गेंदबाजी की शुरुआत में गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में उन्होंने 35 रन भी बटोर लिए। इस ओवर में बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले और 6 रन ब्रॉड ने एक्स्ट्रा दिए। इससे पहले पिछले ओवर में ब्रॉड ने मोहम्मद शमी को आउट कर अपना 550वां टेस्ट विकेट लिया था लेकिन वह इसा जश्न ज्यादा देर तक नहीं मना पाए।
अगले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया टेस्ट मैच के एक ओवर में सर्वाधिक रन देने का। उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 2007 टी20 वर्ल्ड कप में दिए थे जब युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे। उनके अलावा श्रीलंका के अकीला धनंजय भी टी20 क्रिकेट में 36 रन एक ओवर में दे चुके हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में यानी 1877 में शुरुआत के बाद आज सबसे महंगा ओवर देखने को मिला।
जसप्रीत बुमराह ने ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि इससे पहले 2003 में ब्रायन लारा ने साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के ऊपर 28 रन एक ओवर में बटोरे थे। तो आज करीब 19 साल बाद जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले पिछले तीनों मौकों पर सर्वाधिक एक ओवर का स्कोर 28 रन था जो लारा समेत तीन बल्लेबाजों ने किया था। इस ओवर में बुमराह ने चार चौके, दो छक्के और एक सिंगल समेत 29 रन बटोरे। इसके अलावा ब्रॉड ने इस ओवर में 5 रन वाइड से और एक नो बॉल फेंकी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे ओवर (बल्लेबाज ने रन बटोरे)
- 29- जसप्रीत बुमराह के सामने स्टुअर्ट ब्रॉड, बर्मिंघम 2022*
- 28- ब्रायन लारा के सामने रॉबिन पीटरसन, जोहानिसबर्ग 2003
- 28- जॉर्ज बेली के सामने जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
- 28- केशव महाराज के सामने जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020
टीम इंडिया ने बनाए 416 रन
भारतीय टीम पहली पारी में एक वक्त 98 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। उसके बाद ऋषभ पंत (146) ने रवींद्र जडेजा (104) के साथ छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 16, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर भारतीय टीम के स्कोर को 416 तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की पारी शुरू हुई और कप्तान बुमराह ने एक विकेट भी भारत की झोली में महज 16 रन पर ही डाल दिया। भारतीय कप्तान ने अंग्रेज ओपनर एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड किया।
Latest Cricket News