भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बुमराह ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने 7.2 ओवर की गेंदबाज में महज 19 रन देकर छह विकेट झटके। इस दौरान बुमराह ने तीन मेडेन ओवर भी डाले। बुमराह ने इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को खाता खोले बगैर ही पवेलियन की राह दिखा दी।
बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की विस्फोटक मानी जा रही बल्लेबाजी ताश की पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 25.2 ओवर में महज 110 रन पर ही सिमट गई। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिए। जसप्रीत ने अपनी गेंदबाजी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। बुमराह ने वनडे में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
बुमराह वनडे में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी (6/4) और अनिल कुंबले (6/12) के अलग-अलग मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था।
वनडे में भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन:
- 6/4: स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, (मीरपुर, 2014)
- 6/12: अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता, 1993)
- 6/19: जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड (दी ओवल, 2022)
बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। जबकि इंग्लैंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में वह चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले वकार युनिस (7/36), विंस्टन डेविड (7/51) और गैरी गिलमर (6/14) ने रिकॉर्ड गेंदबाजी की थी।
इंग्लैंड में वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
- 7/36: वकार युनिस बनाम इंग्लैंड, 2001
- 7/51: विंस्टन डेविड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1983
- 6/14: गैरी गिलमर बनाम इंग्लैंड, 1975
- 6/19: जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड, 2022
- 6/25: कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड. 2018
Latest Cricket News