भारत में 40 साल से नहीं हुआ जो कारनामा क्या वो कर पाएगा इंग्लैंड, कीर्तिमान रचने का शानदार मौका
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा।
IND vs ENG: टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से T20I सीरीज का कोलकाता में आगाज होगा। इस T20I सीरीज के तहत 5 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज होगा। पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें कटक में दूसरे वनडे मैच में भिड़ेंगी। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। इस वनडे सीरीज के खत्म होने के लगभग एक सप्ताह बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से आगाज हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी।
इंग्लैंड के सामने बड़ी चुनौती
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लिश टीम का पलड़ा कमजोर नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 58 बार भारत जीता है जबकि 44 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। 3 मैच बेनतीजा रहे जबकि 2 मैच टाई रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब है। इंग्लैंड की टीम भारत में 40 साल से एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। इस दौरान 2 वनडे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं लेकिन इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत सकी है।
बता दें, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने आखिरी वनडे सीरीज साल 1984-85 में जीती थी। तब से अब तक 40 साल का लंबा समय बीत चुका है लेकिन इंग्लैंड भारत में एक भी वनडे सीरीज अपने नाम नहीं कर सका है। हालांकि इस बार इंग्लैंड के पास इस सूखे को खत्म करने का शानदार मौका होगा क्योंकि टीम इंडिया ने लंबे समय से वनडे सीरीज नहीं खेली है। पिछले साल सिर्फ टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में 3 मुकाबले खेले गए थे और टीम इंडिया 0-2 से सीरीज बुरी तरह से हार गई थी। 27 साल बाद श्रीलंका ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हराने में सफलता हासिल की थी।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को मिल गई नई ओपनिंग जोड़ी, WTC फाइनल से पहले इस दौरे पर मचाएगी धमाल
ILT20 2025: तीसरे सीजन का शेड्यूल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच, यहां जानें सभी टीमों का स्क्वॉड