A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: धर्मशाला में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें कैसे LIVE देखें यह मुकाबला

IND vs ENG: धर्मशाला में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें कैसे LIVE देखें यह मुकाबला

IND vs ENG 5th Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है लेकिन WTC अंक तालिका के कारण टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतना चाहेगी।

Indian Cricket Team - India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG 5th Test Live Streaming: भारत गुरुवार से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। रांची में बड़ी जीत के साथ सीरीज को 3-1 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत धर्मशाला में जीत के साथ सीरीज 4-1 करना चाहेगी, वहीं WTC की अंक तालिका में कुछ अहम अंकों के साथ पहले स्थान पर बने रहना टीम इंडिया की एम होगा। यह आर अश्विन के साथ-साथ जॉनी बेयरस्टो अपना 100वां टेस्ट मैच होगा, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन अपना 400वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। ऐसे में आइए इस ऐतिहासिक मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट कब खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट गुरुवार, 7 मार्च 2024 को सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस सुबह 9 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट कहां खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट टीवी पर कहां देखें?

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का भारत में सीधा प्रसारण करेगा।

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट, कहां लाइव स्ट्रीम करें?

JioCinema अपने ऐप और वेबसाइट दोनों पर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा।

5वें टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल , आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: धर्मशाला में लहराएगी गेंद या फिर बल्लेबाजों का होगा राज, कुछ ऐसा रहेगा पिच का हाल

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच बड़ी खबर, इस खिलाड़ी ने मैदान पर वापसी के लिए शुरू की तैयारी

Latest Cricket News