India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। 9 साल भारतीय घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने के बाद आखिरकार युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिल गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सरफराज शामिल
उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान को पहले बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 26 साल के सरफराज खान आईपीएल में खेल चुके हैं और अब वह पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं। सरफराज ने पिछले कुछ समय में घेरलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका फल अब उन्हें मिल गया है।
सरफराज खान का घरेलू करियर
सरफराज खान अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इन मैचों में सरफराज खान ने 11 अर्धशतकीय और 14 शतकीय पारियां खेली हैं। वह अभी तक 37 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं। इस मैचों में उन्होंने 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं। वहीं, 96 टी20 मैचों में उन्होंने 22.41 की औसत से 1188 रन बना चुके हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कप्तान, तो कौन बनेगा उपकप्तान, रेस में इन तीन खिलाड़ियों का नाम
नखरे नहीं चलेंगे... रणजी ट्रॉफी में ना खेलने वाले खिलाड़ियों को जय शाह की 'वॉर्निंग', दिया ये बड़ा बयान
Latest Cricket News