A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG, 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज

IND vs ENG, 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज

IND vs ENG, 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हराया, 2-1 से वनडे सीरीज को किया अपने नाम।

IND vs ENG 3rd ODI Highlights- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs ENG 3rd ODI Highlights

IND vs ENG, 3rd ODI Highlights:

भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को बड़ी आसानी से शिकस्त दे दी। हालांकि इंग्लैंड के 259 रन के जवाब में भारत को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा। शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 17 रन के निजी स्कोर पर रीज टॉप्ली का शिकार बने, तब भारत का स्कोर 21 रन था। विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने जमकर बल्ले घुमाए। पांड्या ने 71 रन बनाए और पंत ने शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड की जमीन पर इतिहास रच दिया।  इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस की समस्या के कारण टीम से बाहर, मोहम्मद सिराज ने ली उनकी जगह। सिराज ने अपने पहले ओवर में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को आउट किया। ये दोनों बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। तीसरा और चौथा विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया। इंग्लैंड को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने मोईन अली को 34 के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया। इंग्लैंड का छठा और सातवां विकेट पांड्या ने चटकाया, उन्होंने लियम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर को चलता किया। वहीं टीम के लिए आठवीं, नौवीं और दसवीं सफलता युजवेंद्र चहल ने हासिल की। इंग्लैंड की पूरी टीम 259 पर आउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट पांड्या ने चटकाए, जबकि चहल को 3 विकेट मिले। 

 

 

Latest Cricket News