पिछले 110 सालों में बुमराह ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड! 150 विकेट पूरे करते ही बड़े-बड़े बॉलर्स को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।
Jasprit Bumrah Bowling average: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी। उन्होंने 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और वह टीम के लिए सबसे बडे़ मैच विनर साबित हुए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बुमराह की धमाकेदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिल गई। बेहतरीन गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने चौथा विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 110 सालों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का औसत सबसे अच्छा है। इंग्लैंड के खिलाफ 150 विकेट पूरे करते ही उन्होंने ये उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
पिछले 110 सालों में है सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत
जसप्रीत बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को पीछे कर दिया है। ओवरऑल 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत है और पिछले 110 सालों में सबसे अच्छा है।
सिर्फ इस खिलाड़ी से पीछे हैं जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स, जिन्होंने 1901 से 1914 तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 16.43 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत का रिकॉर्ड है। केवल छह खिलाड़ियों का गेंदबाजी औसत 150 विकेट विकेट के साथ 21 से कम है।
150 विकेट के बाद टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत:
- सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) - 16.43
- जसप्रीत बुमराह (भारत) - 20.28
- एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया) - 20.53
- मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज) - 20.94
- जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) - 20.97
- कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) - 20.99
यह भी पढ़ें: