India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच हारा है।
इंग्लैंड ने जीता रोमांचक टेस्ट मैच
हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी थी। इसके दवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 420 रन बना दिए। ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट मिला है। लेकिन इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 202 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।
टीम इंडिया की दूसरी पारी रही फ्लॉप
टीम इंडिया इस मैच के शुरुआती दो दिनों तक बढ़त में चल रही थी। लेकिन तीसरे दिन मुकाबले ने करवट ली और इंग्लैंड ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में जीत हासिल की। मैच की आखिरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इस पारी में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं, श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रन की पारियां खेलीं।
ऑली पोप रहे इंग्लैंड की जीत के हीरो
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में ओली पोप तीसरे नंबर पर उतरे और उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। ओली पोप ने 278 गेंदों पर 196 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल थे। वहीं, ऑली पोप पहली पारी में 1 रन ही बना सके थे। दूसरी ओर इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने इस मैच में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। टॉम हार्टले ने पहली में 23 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हैदराबाद टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी!
WTC की नई Points Table जारी, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच के बाद हुआ ये बदलाव, इस नंबर पर भारत
Latest Cricket News