A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: भारत और जीत के बीच आए ओली पोप, तीसरे दिन इंग्लैंड की दमदार वापसी

IND vs ENG: भारत और जीत के बीच आए ओली पोप, तीसरे दिन इंग्लैंड की दमदार वापसी

India vs England: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दमदार वापसी की है। उनके पास कुल 126 रनों की लीड है। वहीं एक खिलाड़ी ने इस मैच में दमदार शतक भी जड़ा है।

IND vs ENG- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम इंग्लैंड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में नजर आ रहा है। जहां तीसरे दिन के खेल के बाद दोनों टीमें एक जैसे स्थिति में नजर आ रही हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों की लीड हासिल कर ली है। जिसने टीम इंडिया की टेंशन को डबल कर दिया है। ओली पोप के शानदार शतक के कारण इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी की है। मैच के शुरुआती दो दिन अपना दबदबा बनाए रखने के बाद टीम इंडिया तीसरे दिन खास प्रभाव नहीं डाल सकी।

तीसरे दिन का खेल

सीरीद के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बारे में बात करें तो इंग्लैंड ने दिन के शुरुआत में सबसे पहले टीम इंडिया को ऑलआउट किया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत 421/7 के स्कोर से की और भारतीय टीम ने तीसरे दिन के शुरुआती सेशन में 436 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके कारण टीम 190 रनों की लीड हासिल कर सकी। फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय खिलाड़ी एक बड़ी लीड हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की लीड भी काफी अच्छी नजर आ रही थी, लेकिन अचानक ने इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपने खेल के रुख को बदला और उनके खिलाड़ियों ने काफी अच्छे से टीम इंडिया के स्पिन अटैक को संभाला। टीम ने शुरुआत को खराब की लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई, इंग्लैंड मैच में खुद को संभाला और भारत को कोई मौका नहीं दिया। एक समय इस मैच में इंग्लैंड ने 163 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन ओली पोप के कारण इंग्लिश टीम एक बार फिर से इस मैच में संभल गई और उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं।

लोली पोप की शानदार बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ तीसरे दिन ओली पोप एक छोर से टिके हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 208 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इस दौरान 17 चौके जड़े। पोप के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े तक छू नहीं सका। पोल भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले 14वें इंग्लिश खिलाड़ी है। वहीं अब उनकी निगाहें बड़ी लीड लेने के साथ-साथ दोहरे शतक पर भी होगी।

यह भी पढ़ें

स्टार्क की जानलेवा गेंद ने तोड़ा विंडीज खिलाड़ी के पैर का अंगूठा, इस गंभीर हालत में मैदान से लेकर जाना पड़ा बाहर

पिछले 21 टेस्ट में पहली बार किसी विदेशी टीम ने किया ये कारनामा, रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

Latest Cricket News