England vs India 1st T20I, Southampton- The Rose Bowl
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया और भारत ने यहां मेजबान टीम को 50 रनों से मात दी। लंबे समय बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई और इंग्लैंड को इस मैच में हराकर उन्होंने लगातार 13वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने 51 रनों के साथ 33 रन देकर चार विकेट भी लिए। एजबेस्टन टेस्ट में रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह समेत कुछ सीनियर खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं खेले और वह दूसरे टी20 से टीम के साथ जुड़ेंगे। भारत का साउथैम्पटन में यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले चार मैचों में जिसमें दो टेस्ट और दो वनडे शामिल हैं मेजबान टीम ने भारत को यहां मात दी थी।
Latest Cricket News