IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई रविवार से करेगी। इससे पहले वनडे सीरीज में टीम को 2-1 से जीत मिली थी। वहीं सीरीज के पहले मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि विराट कछ खास फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनकी काबिलियत को कोई नहीं नकार सकता। फिलहाल बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है कि विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के कारण टीम के साथ लंदन भी नहीं गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट नहीं तो कौन लेगा उनकी जगह?
इस खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी!
वहीं वनडे टीम की बात करें तो शिखर धवन की वापसी होगी और वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट की गैरमौजूदगी में आखिरी टी20 मुकाबले के शतकवीर सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है। वहीं चौथे नंबर पर वनडे में पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत खेलते दिखे हैं। पांचवें स्थान के लिए श्रेयस अय्यर को एक बार फिर चांस मिल सकता है। हालांकि अय्यर लगातार तेज गेंदबाजी के सामने परेशानी में नजर आ रहे हैं लेकिन विराट की चोट से उनके लिए लॉटरी जरूर लग सकती है।
ENG vs IND ODI : विराट कोहली को लेकर आया बड़ा अपडेट, खेलने पर सस्पेंस
हालांकि, इस स्थान के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन भी एक दावेदार हो सकते हैं। इसके बाद छठे नंबर पर खेलेंगे लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या। सातवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसके बाद 8वें स्थान के लिए शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं लेकिन उनके और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच किसी एक को चुनना होगा। अगर बल्लेबाजी गहरी करनी है तो शार्दुल खेल सकते हैं। वरना बुमराह, शमी और कृष्णा तीन तेज गेंदबाज होंगे। एकमात्र स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल का खेलना तय मान सकते हैं।
IND vs ENG ODI Series: टीम इंडिया 8 साल से इंग्लैंड में नहीं जीती वनडे सीरीज, जानिए कब-कब यहां जीता भारत
यह हैं दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉप्ली।
Latest Cricket News