A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs CAN: भारत बनाम कनाडा के बीच मैच हुआ रद, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IND vs CAN: भारत बनाम कनाडा के बीच मैच हुआ रद, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IND vs CAN Live: फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जाने वाले भारत और कनाडा की बीच मैच को आउटफील्ड गीली होने की वजह से रद कर दिया गया है। भारतीय टीम ने पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर लिया था, वहीं कनाडा टीम का सफर यहीं से खत्म हो गया है।

India vs Canada- India TV Hindi Image Source : AP भारत बनाम कनाडा के बीच मैच हुआ रद

IND vs CAN Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाने वाला मुकाबला आउटफील्ड गीली होने की वजह से अंपायर्स ने इसे रद करने का फैसला किया है। भारतीय टीम का ये ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला था, जिसमें 4 मैचों के बाद उनके कुल 7 अंक हो गए। वहीं टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैच जीतने के साथ पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर लिया था। अब भारतीय टीम सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, इसके बाद 22 जून को दूसरा जबकि 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs CAN Live

  • 9:25 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अंपायर्स ने मैच रद करने का लिया फैसला

    फ्लोरिडा के मैदान पर भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आउटफील्ड गीली होने की वजह से अंपायर्स ने इसे रद करने का फैसला लिया है।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    9 बजे अंपायर्स फिर से करेंगे मैदान का मुआयना

    भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में आउटफील्ड गीली होने की वजह से मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है। अंपायर्स अब भारतीय समयानुसार रात 9 बजे फिर से मैदान का मुआयना करेंगे।

  • 6:58 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    8 बजे अंपायर्स करेंगे निरीक्षण

    भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर होने वाले मुकाबले में बारिश की वजह से जहां टॉस देरी से होगा तो वहीं अंपायर्स भारतीय समयानुसार 8 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    फ्लोरिडा में बारिश जारी

    भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले वहां पर अभी बारिश जारी देखने को मिल रही है, ऐसे में मुकाबले के देरी से या फिर रद होने की उम्मीद की जा सकती है।

  • 6:51 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पिच रिपोर्ट

    फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में तीन घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा। फैंस भारत बनाम कनाडा के मैच में गीली आउटफील्ड और टॉस में देरी की उम्मीद कर सकते हैं। यहां टी20 क्रिकेट में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है। इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाज बड़े स्कोर बना सकते हैं।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    कनाडा टीम का स्क्वाड

    आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।