IND vs BAN Pitch Report: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला होगा। टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले में बाजी मारकर जीत का चौका लगाने पर रहने वाली है। वहीं, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश टूर्नामेंट में मिली लगातार दो हार के बाद वापसी करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं।
पुणे की पिच किसका देगी साथ?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होने वाला है। यहां पूरे मैच के दौरान रन बनाना बेहद आसान रहता है। इस पिच में उछाल और गति सामान्य है और आसानी से बड़े शॉट लगाए जा सकते हैं। मैदान भी काफी छोटा है। इसके अलावा यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मुफीद रहती है। इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मुकाबले हुए हैं। उसमें टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
एमसीए स्टेडियम के आंकड़े
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक खेले गए 7 वनडे मैचों में से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बाजी मारी है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 307 रन है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 281 रन है। बता दें यहां वनडे मुकाबले में एक बार भी 225 से कम रन नहीं बने हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह।
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान से मैच जीतते ही न्यूजीलैंड ने किया करिश्मा, वनडे वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
Latest Cricket News